'कांग्रेस के समय लाडपुरा उपेक्षा का रहा शिकार', ओम बिरला बोले- डबल इंजन की सरकार में होगा विकास
Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि केडीईएल जनता की समस्या के निदान करने में असफल रही. उन्होंने निजी बिजली कंपनी को व्यवस्था में सुधार करने की हिदायत दी.
!['कांग्रेस के समय लाडपुरा उपेक्षा का रहा शिकार', ओम बिरला बोले- डबल इंजन की सरकार में होगा विकास kota Lok Sabha Speaker Om Birla and Energy Minister Heeralal Nagar inaugurated 132 KV and 33 KV GSS ANN 'कांग्रेस के समय लाडपुरा उपेक्षा का रहा शिकार', ओम बिरला बोले- डबल इंजन की सरकार में होगा विकास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/0efce0effaf9161c921c176ed355e4c21720456897801211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस के समय कोटा का लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा. डबल इंजन की सरकार के आने से लाडपुरा में विकास कार्य तेजी से शुरू हो गए हैं. उन्होंने क्षेत्र और वोट के आधार पर विकास को गलत बताया. कहा कि लाडपुरा के विकास में पक्षपात हुआ है. बिरला ने निजी बिजली कम्पनी केईडीएल पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही से गर्मी में लोगों को परेशानी हुई.
बिरला ने कहा कि केईडीएल जनता की समस्या के निदान करने में असफल रही. जनता को सुचारू रूप से बिजली देने और शिकायतों को दूर करने की जिम्मेदारी केडीईएल की है. लोकसभा अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बोरखेड़ा में विद्युत प्रसारण निगम के 20 करोड़ रुपये की लागत से बने 132 केवी जीएसएस और केईडीएल के 3 करोड़ रुपये से नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने विद्युत तंत्र को मजबूत करने और नए प्लांट लगाने में रूचि नहीं दिखाई. उसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ा. इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना चुनावी लाभ लेने की कोशिश की गयी.
कुसुम योजना से किसानों को मिलेगा लाभ- ऊर्जा मंत्री
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए काम शुरू कर दिया है. कुसुम योजना का लाभ किसानों को मिलेगा. राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का बीजेपी का संकल्प है. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से सामंजस्य बनाते हुए कोयले की समस्या को दूर किया है.
केंद्र के उपक्रमों से डेढ़ लाख करोड़ का एमओयू किया गया है. अब 32 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा. विधायक कल्पना देवी ने कहा कि पिछली सरकार ने लाडपुरा के साथ पक्षपात किया. जरूरी कामों पर पैसा खर्च करने से बिजली ट्रिपिंग और फ्लक्चुएशन की समस्या नहीं होती.
छीजत में प्रतिवर्ष 29.41 लाख यूनिट तक कमी आएगी
उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार बनते ही लाडपुरा को स्पेशल पैकेज में 300 बेड का अस्पताल और कॉलेज का उपहार मिला. क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है. नए जीएसएस के लोकार्पण का लाभ ग्रामीण अंचल को भी मिलेगा.
जीएसस निर्माण से छीजत में प्रतिवर्ष 29.41 लाख यूनिट तक कमी आएगी. बोरखेड़ा, दसलाना, कोटा जंक्शन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति तंत्र मजबूत होगा.
बढ़ी हुई लोड मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. जीएसएस से रेलवे स्टेशन, पटरी पार क्षेत्र में रंग तालाब, काला तालाब, अर्जुनपुरा, विकास नगर, संगम विहार, आस्था नगर, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, गुलाबपुरा, रामदास नगर, सुमन विहार, महात्मा गांधी कॉलोनी आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.
रणथंभौर में बाघ की मौत से हड़कंप, वन विभाग ने जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजे, सुरक्षा पर उठे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)