Kota News: व्यक्ति का जीना-मरना विधाता के हाथों में होता है और मौत कब आ जाए यह कोई नहीं बता सकता. अपनी पत्नी से मिलने गांव आए एक युवक की कुछ ही पलों में मौत हो गई. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला खातोली क्षेत्र के बागली गांव का है, जहां एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होनी थी और वह अपनी पत्नी से मिलने आया था. परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन किसी को क्या पता था कि घर के बाहर खड़े रहना उस व्यक्ति की मौत का कारण बन जाएगा. 


दरअसल 23 वर्षीय युवक कृष्ण मुरारी पर विद्युत तार आकर गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इस दौरान तीन बच्चे भी तार की चपेट में आ गए. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


तीन बच्चे भी झुलसे, गांव में आक्रोश
खातोली थाना क्षेत्र के बागली गांव में रविवार को हुए एक हादसे में युवक की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे भी घायल हो गए. खातोली थाने के सहायक उपनिरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि रामदयाल बैरवा निवासी बागली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की रविवार को सुबह गांव में इंटरलॉकिंग का काम हो रहा था. इस दौरान जेसीबी से सफाई हो रही थी तभी अचानक विद्युत पोल से 11 केवी लाइन का तार इन्सुलेटर सहित नीचे आ गया, जहां पर कृष्ण मुरारी बैरवा, 23 वर्ष के पुत्र रामदयाल और बच्चे विशाल बैरवा, पिकेश बैरवा, ओमेश बैरवा निवासी बागली झुलसने से घायल हो गए. इसमें कृष्ण मुरारी की गम्भीर स्थिति होने पर उन्हें इटावा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौपकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी
मृतक कृष्ण मुरारी बैरवा कोटा से बीएसी नर्सिंग कर रहा था, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी श्योपुर में शादी हुई थी. उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी इसलिए वह एक सप्ताह पहले ही गांव आया था. रविवार को सुबह गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा था तो वह देख रहा था उस दौरान यह घटना घटित हो गई और उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.


ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में हुईं शुरू, ईशा अंबानी पति के साथ पहुंची