Kota News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चचेरे भाई की हत्या कर दी. पिड़ावा पुलिस (Pirawa Police) ने शनिवार को सोयत रोड़ पर युवक की हत्या कर सड़क किनारे लाश फेंकने के मामले में, हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम ने पत्नी का मृतक के साथ अवैध संबंध होने की बात कबूल की है, आरोपी ने बताया कि समझाने के बावजूद जब मृतक नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी.
हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शनिवार को मृतक रामेश्वर दांगी के पिता नृसिंह दांगी ने, अपने पुत्र के साथ मारपीट और हत्या कर शव को सड़क के किनारे नग्न अवस्था में फेंक देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने भी ग्राउंज जीरो का मुआयना किया था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा से एफएसएल यूनिट, फोरेंसिक टीम और श्वान दल यूनिट को मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है.
आरोपी ने भांजे के साथ मिलकर की थी हत्या
सीआई सत्यनारायण मालव के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार शाम को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया, जिसमें तीन आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल की गई कार के साथ गिरफ्तार किया. सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि आरोपी सीताराम दांगी उम्र 32 साल पुत्र नंदराम दांगी निवासी फर्शपुरा मृतक का चचेरा भाई है. सीताराम की पत्नी के मृतक रामेश्वर दांगी से अवैध संबंध थे.
इस मामले में आरोपी सीताराम ने कई बार मृतक को समझाने की कोशिश की थी और 5 दिन पहले ही पत्नी से संबंध तोड़ लिया था. पुलिस ने आरोपी सीताराम के भांजे दिनेश कुमार उम्र 19 साल और दुर्गाला दांगी उम्र 21 साल को हत्या में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सीताराम और दिनेश दांगी को धारुखेड़ी के माल से गिरफ्तार किया है और दुगार्लाल को अमीनपुरा- बांकीपुरा से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को सोमवार को पिड़ावा अदालत में पेश किया जाएगा.
आरोपियों ने बताया कि हत्या की नहीं थी मंशा
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों की मंशा हत्या करने की नहीं थी. इन्होंने पहले तो सोयत मार्ग पर मध्य प्रदेश- राजस्थान सीमा पर शराब की दुकान के पीछे शराब पिलाकर मृतक के साथ उसे नग्न कर बेल्ट और लाठियों से जमकर पीटा. इसके बाद आरोपियों ने मृतक को बुरी तरह घायल और नग्न अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए, लेकिन गहरी चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई. हत्या में मुख्य आरोपी सीताराम दांगी का पहले से आपराधिक रिकार्ड रहा है, उस पर दो मामले अवैध खनन और एक मामला मारपीट का दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: जोधपुर में मौसम ने बदला मिजाज, तेज आंधी के बाद बारिश ने गर्मी से दी राहत