Kota News: चंद रुपये की बीड़ी बनी खौफनाक हत्या की वजह, पोस्टमार्टम में खुलासे के बाद एक्टिव हुई पुलिस
Kota Crime: रात को बस स्टेंड पर सो रहे व्यक्ति से दो लोगों ने बीड़ी मांगी. उसने बीड़ी नहीं दी तो उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Kota Crime News: अपराधियों द्वारा लोगों की हत्या करने के पीछे व्यवसाय, जमीन, पैसा और दुश्मनी जैसे कई कारण होते हैं. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कोटा में एक हत्या की ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं, जिसमें वजन के नाम पर कुछ नहीं हैं. पुलिस ने जब मामला खोला तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
यह मामला कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र का है जिसमें आरोपियों ने एक व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. मामला तब खुला जब पोस्टमार्टम में पता चला कि मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
रात को सो रहे व्यक्ति पर दो लोगों ने मारे पत्थर
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जुलाई कि रात को मेडिकल कॉलेज के पास एक घायल व्यक्ति मिला था, जिसे उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया तो उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. उसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जिसकी रिपोर्ट आई तो पता चला की उसके सिर में गहरी चोट के कारण मौत हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नशे में दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी और पत्थर से वार किया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया है.
सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान
डीएसपी धनश्याम मीणा ने बताया कि आवंली रोजडी निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा साला जिसकी उम्र 45 वर्ष है वह तीन चार दिन से घर नहीं आया. 17 जुलाई की रात को शाम को वह घर से निकला था, जो वापस घर पर नहीं आया. 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर मनीष मीणा का फोटो देखकर वह मेडिकल कॉलेज आया. फोटो देखकर मनीष मीणा की पहचान की. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक की रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक मनीष के सिर में हैड इंजरी वेस्ट्रोक है जिससे उसकी मृत्यु होना बताया गया.
मेडिकल कॉलेज के बाहर सो रहा था उस दौरान किसी ने मांगी थी बीड़ी
मृतक मनीष मीणा संजय गांधी नगर में अपनी बहन के पास ही रहता था. वारदात वाली रात वह मेडिकल कॉलेज के सामने बस स्टैंड पर सो रहा था. आरोपी आकाश व योगेश पंडित रात्रि को वहां गए थे, उन्होंने मनीष से बीड़ी मांगी. मनीष ने बीड़ी नहीं दी तो आरोपियों ने लात घूसों मारपीट Ñकी और पत्थरों से वार किया. मनीष के सिर पर चोट आई और उसे ऑटो मैं डालकर ले गए.
बाद में मेडिकल कॉलेज में छोड़कर चले गए. इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई. पुलिस की विशेष टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि अंता निवासी योगेश गौतम और हरिओम नगर निवासी आकाश जोशी ने ही मनीष के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस सीट पर जो जीता चुनाव, उसी दल की बनती है सरकार, हर बार बदल जाता है समीकरण