Rajasthan Crime News: कोटा में दिनदहाड़े युवक ने महिला की गला रेत कर की हत्या, पुलिस ने बताई ये वजह
कोटा में एक मकान से निकलकर जा रही महिला के गले पर चाकू के कई वार किए जिससे महिला सड़क पर ही अचेत हो गई, उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया
Kota Murder Case: राजस्थान के कोटा में एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां दिन दहाड़े एक मकान से निकल कर जा रही महिला के गले पर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ वार किया गया. इस हमले में महिला सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ी. मौके पर उसे उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
यह पूरा मामला कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके के नगर निगम कॉलोनी का है. यहां शुक्रवार (6 अक्टूबर) को सरेराह बीच सड़क पर एक युवक ने रंजिश में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने चाकू से महिला के गले पर तीन-चार बार चाकू से वार किए. इससे महिला लहुलूहान होकर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हमले के बाद सड़क खून से लथपथ हो गई. गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम कॉलोनी निवासी महिला कमलेश कुमावत (35) की हत्या मोहल्ले के ही वीरू कश्यप (32) ने की है.
घटना के बाद मौके पर मचा हड़कंप
गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक, महिला घरों में झाडू-पोछे का काम करती थी. महिला दोपहर सवा 4 बजे के करीब किसी मकान से काम करके घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान नगर निगम कॉलोनी में ही घर के पास से एक गली से आरोपी वीरू कश्यप बाहर निकला. उसने मृतका कमलेश को रोक कर उसके गले पर चाकू से तीन-चार ताबड़तोड़ वार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया.वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने बताई वजह?
थानाधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को डिटेन कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने बताया कि कमलेश जिस मकान में रहती थी, उसी मकान में उसका एक युवक रिश्तेदार पूर्व में रहता था. उक्त युवक का वीरू कश्यप की बहन से प्रेम प्रसंग था. युवक और वीरू की बहन घर से बिना बताए चले गए और शादी कर ली. इस मामले को लेकर वीरू को शक था कि इसमें कमलेश का हाथ है. इसी बात को लेकर वीरू और कमलेश का विवाद चल रहा था. शायद इसी बपात को लेकर उसने कमलेश की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर उठाए सवाल, बताया 'झूठ का पुलिंदा'