Kota News: कोटा (Kota) संभाग में पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है. इसमें सोशल मीडिया पर फोकस रखा जा रहा है. साथ ही विवादित पोस्ट करने वाले को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. अब कोटा ग्रामीण में इसी तरह से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) को फोलो करने पर एक व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.


दीगोद थानाधिकारी मुकेश त्यागी के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की पोस्ट शेयर करने पर दीगोद पुलिस ने अमन विश्नोई को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म पर पुलिस की सतत निगरानी है. कोई भी बदमाशों का महिमामंडन करता हुआ पाया जा रहा है तो उस पर तुरंत कार्यवाई की जा रही है.


 गैंस्टर लॉरेंस विश्नोई को कर रहा था फोलो
दीगोद पुलिस ने दीगोद निवासी अमन विश्नोई (44) को गिरफ्तार किया है. अमन ने लॉरेंस विश्नोई के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसी पोस्ट के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अमन विश्नोई दीगोद में ग्राम रक्षक दल का भी सदस्य है. वैसे अमन विश्नोई मूल रूप से यह नागौर का रहने वाला है. कई वर्षों से अमन विश्नोई कोटा के दीगोद में रहकर खेती कर रहा था. पुलिस अब अमन के ग्राम रक्षक दल के कार्ड भी जब्त कर लिए हैं. साथ ही ग्राम रक्षक दल के सदस्यों पर भी कार्रवाई कर रही है.


गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का (अबोहर) का रहने वाला है. लॉरेंस बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रह चुके हैं. उसकी माता ग्रहणी हैं. लॉरेंस की पढ़ाई-लिखाई फजिल्का में हुई. उसने कॉलेज की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आकर डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया. बस यही से ही उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा.


Rajasthan: एक बार फिर राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, इतनी सीटों पर बीजेपी की नजर, जानें- पूरा कार्यक्रम