Rajasthan News: कोटा की बेटी महक शर्मा 13 से 27 नवंबर के बीच लानुष्या अलिकत स्पेन में होने वाली यूथ वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय टीम के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से स्पेन के लिए रवाना हुई. कोटा मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह ने बताया कि महक 66 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. राजस्थान की एक मात्र बॉक्सर महक, चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में सम्मिलित हुई हैं. चैम्पियनशिप में भाग लेने से पूर्व बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रोहतक नेशनल बॉक्सिंग सेंटर पर भारतीय टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. यह प्रशिक्षण शिविर 15 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चला. चैम्पियनशिप में 12 गर्ल्स, 13 बॉयज, टीम कोच, मैनेजर, डॉक्टर, मसाजर, थेरेपिस्ट सहित 38 सदस्यों का दल भाग लेगा.


कोटा की चौथी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बनी महक
महक से पूर्व अरूंधती चौधरी, निशा और ईशा गुर्जर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. गौरतलब है कि अरुंधति चौधरी ने 2021 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कोटा को विश्व चैम्पियनशिप का खिताब दिलाया था. महक ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच अशोक गौतम की देखरेख में 2 जनवरी 2018 से की. सींता गांव की रहने वाली महक परिवार की सबसे बड़ी बेटी है. महक की चचेरी बडी बहन अंजली और छोटा भाई ऋषी कोच अशोक गौतम के पास वुशु सीखने आते थे. एक दिन अशोक गौतम किसी काम से अंजली के घर गए. वहां अंजली के पिता रामावतार शर्मा ने उनकी मुलाकात महक के पिता अशोक शर्मा और महक से करवाई. 


Rajasthan News: साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए सभी जिलों में खुलेंगे विशेष थाने, ठगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई


महक की लम्बाई देखते ही गौतम ने उसके पिता से बोला की इसे स्टेडियम भेजना शुरू करो अच्छी लंबाई है. भविष्य में खेल में अच्छा नाम रोशन करेगी. तब से ही महक ने अपने गांव से अभ्यास के लिए नयापुरा स्टेडियम जाना शुरू कर दिया. महक रोजाना 6 घंटे अभ्यास करती है और खुद बाइक चलाकर स्टेडियम पर सुबह शाम आती है. महक की बहन अंजली 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 2 बार पदक प्राप्त कर चुकी है. महक वुशु में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है. महक की इस उपलब्धि के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, राजस्थान मुक्केबाजी के महासचिव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्वाण, कोटा मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुरेश चौधरी और एनआईएस कोच सूरज गौतम ने महक और उसके कोच अशोक गौत्तम को बधाई दी. अरुंधति की तरह 2021 का इतिहास फिर से दोहराकर कोटा को एक बार फिर विश्व चैंपियन का खिताब दिलाने की उम्मीद जताई है.