Kota: 'अपशब्दों का प्रयोग शांति धारीवाल की मानसिक...', कांग्रेस विधायक पर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Kota News: कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल बुरे फंस गये हैं. कोटा में जगह-जगह शांति धारीवल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. आरोप है कि उन्होंने सदन में गैर संसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक के कथित 'अपशब्दों' पर सियासत गर्म है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि अपशब्दों का प्रयोग शांति धारीवाल की मानसिक दरिद्रता को दर्शाता है. कोटा में शनिवार को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोटा आए थे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने शांति धारीवाल पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने शांति धारीवाल के असंसदीय भाषा की तीखी निंदा की. आरोप है कि विधानसभा में आसन पर बैठे संदीप शर्मा के खिलाफ शांति धारीवाल ने अमर्यादित बयान दिया. संदीप शर्मा को कहा कि कोटा में रहना है या नहीं. शांति धारीवाल शुक्रवार को विधानसभा में बोल रहे थे. आसन पर बैठे संदीप शर्मा ने धारीवाल को बीच में टोका.
शांति धारीवाल के सदन में विवादास्पद बोल
उन्होंने कहा कि बोलने वाले विधायकों की लंबी लिस्ट है. शांति धारीवाल ने पांच मिनट और बोलने देने की इजाजत मांगी. संदीप शर्मा ने के बीच में टोकने पर शांति धारीवाल ने आपा खो दिया. उन्होंने धमकी दी कि कोटा में रहना है या नहीं. श्रीचंद्र कृपलानी और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पर भी उन्होंने अमर्यादित बोल बोले.
मंत्री मदन दिलावर ने किया जोरदार हमला
इससे पहले विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने पर भी शांति धारीवाल के बयान पर बवाल मच गया था. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से माने जाते हैं. पूर्व मंत्री के सदन में अमर्यादित बयान का तीखा विरोध किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर हमला बोला.