Happy Holi 2024: देश भर में होली का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर (Minister Madan Dilawar) सोमवार को नया अंदाज दिखा. मंत्री दिलावर टोपी पहनकर विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में निकले. उन्होंने लोगों के साथ जमकर होली खेली. होली की मस्ती में मंत्री सराबोर नजर आये. उन्होंने होली के गीत गाकर जनता का मन मोह लिया. उन्होंने रंग गुलाल उड़ाकर लोगों को पर्व की बधाई दी.
मंत्री के साथ कार्यकर्ता और समर्थक भी होली की मस्ती में झूमते नजर आये. होली का जश्न देर तक चलता रहा. मंत्री मदन दिलावर ने लोगों के हाथ जोड़कर राम राम किए. गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई भी दी. होली के मौके पर उन्होंने ने होली आई रे.. फगन री मस्ती छाई भाई रे... कि होली आई रे गीत भी गाया. मंत्री के अलग अंदाज को देखकर स्थानीय जनता में खुशियों का संचार हो गया. खैराबाद पहुंचकर मंत्री दिलावर ने दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे के परिजनों से घर पर मुलाकात की.
मृत बच्चे के परिजनों को दिया मुआवजा
उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की. मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया. अधीक्षण अभियंता विश्व दत्त को लोहे के विद्युत पोल की जगह सीमेंट पोल लगाने की हिदायत की. उन्होंने कहा कि सीमेंट पोल से हादसे को रोका जा सकेगा.
बता दें कि 24 मार्च को बिजली पोल में करंट की चपेट में आकर 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान नवीन बैरवा पुत्र जीतू बैरवा के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल के पास खेल बच्चा रहा था. पोल में करंट आने के कारण बच्चा हादसे का शिकार हो गया. मंत्री दिलावर ने मृत बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना जताई.
Holi 2024: भरतपुर में होली की धूम, जिला कलेक्टर ने लोगों के साथ मनाया फागोत्सव