Kota News: दवा लेने गई 8वीं की छात्रा को फुसलाकर भगा ले गया युवक, नाबालिग के साथ किया रेप
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में एक 8वीं की छात्रा मेडिकल पर दवा लेने गई थी, वहां से एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. इसके साथ ही आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप भी किया है.
![Kota News: दवा लेने गई 8वीं की छात्रा को फुसलाकर भगा ले गया युवक, नाबालिग के साथ किया रेप Kota Minor Girl gone to take medicine on medical and a young man raped after took her away ANN Kota News: दवा लेने गई 8वीं की छात्रा को फुसलाकर भगा ले गया युवक, नाबालिग के साथ किया रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/3936d0fa0d07b4df6f5c107afafdb278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में नाबालिग बालिकाओं के साथ रेप के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर कोटा जिले के इटावा में ऐसा ही मामला सामने आया. जब एक नाबालिग 8वीं की छात्रा के पेट में दर्द हुआ और वह मेडिकल पर दवा लेने गई तो उसे एक युवक अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया. ये ही नहीं उस युवक ने उस छात्रा के साथ रेप भी किया, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बालिका को जयपुर बस स्टैंड से पकड़ लिया है और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा ने 14 वर्षीय बालिका को अस्थाई आश्रय दिलाया है, फिलहाल नाबालिग के 164 के बयान होने बाकी हैं.
मधुबाला शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग में बालिका ने बताया कि वह 8वीं कक्षा की छात्रा है, पेट दर्द की शिकायत होने पर 14 जून को शाम को वो मेडिकल पर दवा लेने गई थी. इसी बीच रास्ते में पास के गांव में रहने वाला एक युवक उसे मिला, जिसे वो पिछले 1 साल से जानती थी. युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ इटावा ले गया और रात होने के कारण एक मंदिर के पीछे शरण ली. यहां पर युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया, फिर सुबह होते ही वो बस में बैठाकर कोटा लाया.
Bharatpur News: बरसात के पानी से भरा पोखर, नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, घर में मातम
पुलिस ने जयपुर बस स्टैंड से बालिका को पकड़ा
इसके साथ ही मधुबाला शर्मा ने बताया कि बालिका को युवक यहां से टोंक ले गया. टोंक में उसकी मुंह बोली बहन के यहां रखा और फिर वहां से जयपुर ले गया. दो दिन जयपुर में रुकने के बाद वहां से भीलवाड़ा जाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही जयपुर बस स्टैंड पर इटावा पुलिस ने बालिका को पकड़ लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मामला भी दर्ज कर लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)