(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota: गर्लफ्रेंड से मिलने फिल्मी स्टाइल में पहुंचा नाबालिग, हॉस्टल संचालक ने पकड़ा, फिर क्या हुआ?
Rajasthan News: बाल कल्याण समिति सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बच्चा प्रेमिका से मिलने आया था. पूछताछ में पता चला कि बच्चे की उम्र 17 वर्ष और गर्लफ्रेंड की उम्र 19 साल है.
Kota News: कोटा के जवाहर नगर थाने में अजीब मामला देखने को मिला. नाबालिग प्रेमी फिल्मी स्टाइल में बालकनी के रास्ते बालिग प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. कमरे में हॉस्टल मालिक ने पकड़ लिया. थाने में 17 साल की उम्र निकलने पर जेल जाने से बच गया. पुलिस ने नाबिलग को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया है. बाल कल्याण समिति सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बच्चा प्रेमिका से मिलने आया था. पूछताछ में पता चला कि बच्चे की उम्र 17 वर्ष और गर्लफ्रेंड की उम्र 19 साल है. दोनों मध्य प्रदेश के रहनेवाले हैं.
फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका से मिलने पहुंचा नाबालिग
गर्लफ्रेंड कोटा में एक साल से कोचिंग कर रही है. पड़ोसी होने की वजह से दोनों जान पहचान है. लड़की का हॉस्टल कोचिंग के पास है. बच्चे ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलाया था. बालकनी से हॉस्टल के कमरे में दो बार मिलने गया. बालक 16 अप्रैल 23 को कोटा आया प्रेमी प्रेमिका से मिला था. मधुबाला ने बताया कि हॉस्टल संचालक को मालूम चला कि लडका दूसरी बार कमरे में आया है. मालिक ने बताया कि एक दो बार पहले भी बालकनी से हॉस्टल के अंदर कमरे में गया है.
बाल कल्याण समिति ने गर्ल्स हॉस्टल पर उठाए सवाल
बुधवार को बच्चा लड़की के कमरे में था. मालूम चलने पर बालक को जवाहर नगर थाने लाया गया. बाल कल्याण समिति ने बच्चे को आस्थाई आश्रय दिया है. प्रेमी और गर्लफ्रेंड एक दूसरे को 4 साल से जानते हैं. मधुबाला शर्मा ने बताया कि लड़के के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल जवाहर नगर की घोर लापरवाही माना. हॉस्टल संचालकों की जिम्मेदारी बनती है कि गर्ल्स हॉस्टल में पूरी सुरक्षा रखें. बालकनी के माध्यम से कमरे में घुसना चिंता की बात है. बालक को अस्थाई आश्रय दिया गया है.
Bharatpur: अपराध के गढ़ मेवात में महिला सरपंच ने जगाई शिक्षा की अलख, 150 लड़कियों को स्कूल से जोड़ा