Kota Crime News: कोटा (Kota ) शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. अब तो दिन में भी व्यापारियों का निकलना मुश्किल हो रहा है. यहां व्यापारियों के साथ कभी मारपीट और लूट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. एक बार फिर यहां से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां सोमवार को एक कुरकुरे के व्यापारी को लूट लिया गया. 


बदमाशों ने व्यापारी को पहले चाकू दिखाया और उसके बाद पिस्टल और सरीया दिखाकर उसे लूट लिया . व्यापारी को अपनी जान का भय था इसलिए उसने कोई विरोध नहीं किया. व्यापारी ने ही बदमाशों के जाने के बाद लूट की सूचना पुलिस को दी.


बैग में थे 5.83 लाख रुपये
लुटेरों ने दिन दहाड़े व्यापारी विकास जैन से 5.83 लाख रुपये लूट लिए. लूटेरों ने व्यापारी विकास जैन को चाकू और पिस्टल दिखाई और उनका बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में शहर में नाकाबंदी कर दी है. साथ ही टीमें बनाकर गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. ये घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी अपने कलेक्शन का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहा था. व्यापारी विकास जैन ने बताया कि थेगड़ा रोड पर दो बाइकों पर चार-पांच व्यक्ति आए. उन्होंने मुझे चाकू दिखाया और मेरा बैग छीन लिया. एक व्यक्ति के पास पिस्टल और एक के पास सरीया था. सभी बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.


बदमाशों का नहीं लगा सुराग
इसके बाद लूट की सूचना पर पुंलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी आए. यहां मौके का मुआयना किया गया और शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा. पीड़ित व्यापारी विकास जैन ने थाने में शिकायत दी है. विकास जैन की कन्फेक्शनरी आइटम की एजेंसी का काम है. उन्होंने गंदे नाले के पास किराए से गोदाम ले रखा है. विकास जैन ने  बताया कि उनके बैग में 5 लाख 83 हजार रूपये रखे हुए थे, जिसे वह बैंक में जमा कराने जा रहे थे. वह हर दो तीन दिन में बैंक में पैसा जमा कराने जाते हैं. 


Sachin Pilot Protest: उपवास से पहले सचिन पायलट को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन, प्रभारी ने किया ट्वीट


वहीं उद्योग नगर थाना सीआई मनोज सिकरवार ने बताया क विकास जैन ने बताया कि उनकी कन्फेक्शनरी आइटम की एजेंसी है. वो दोपहर में पैसे जमा कराने बैंक जा रहे थे. तभी 4-5 बदमाश उनका नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गए. आरोपियों की तलाश की जा रही है.