Kota News: चुनाव में प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए डाला गया भ्रामक पोस्ट? हरकत में आई पुलिस
Rajasthan Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली गई. इस मामले में पुलिस भ्रामक सूचना पोस्ट करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.
Kota News Today: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिन और बाकी हैं, मतदान से पहले सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है. पुलिस आचार संहिता लगने के बाद ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है.
इसी तरह का भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में कोटा की जवाहर नगर पुलिस ने पूर्व महापौर महेश विजय की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अब भ्रामक सूचना पोस्ट करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.
सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था भ्रम
पूर्व महापौर महेश विजय ने जवाहर नगर थाने में दी शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9166604107 से व्हाट्सएप पर एक पोस्ट खुद डाली. इस पोस्ट में आरोपी ने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज हीरालाल नागर और महेश विजय के साथ कैंप कार्यालय में छोटा भाई ने बदसलूकी और मारपीट की. ''
पुलिस को दी शिकायत में महेश विजय ने कहा कि इस आपराधिक पोस्ट का उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के साथ दो समाजों के बीच में दुर्भावना और भय उत्पन्न करना है. हीरालाल नागर उर्जा मंत्री हैं, जबकी महेश विजय पूर्व महापौर और वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. जबकि छोटा भाई साहब का मतलब ओम बिरला के भाई हैं.
'भ्रामक पोस्ट से प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने की कोशिश'
महेश विजय ने कहा कि यह व्हाट्सएप पोस्ट जानबूझ कर चुनाव में एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समाज में फैलाई गई. इसकी जानकारी समाज के लोगों को लगने से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है, पुलिस से महेश विजय ने अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने महेश विजय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 469, 471, 500, 505, 120 बी आईपीसी और आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में सचिन पायलट का चला 'जादू', राजस्थान में युवाओं को दिलाया मौका, अब छत्तीसगढ़ में भी शुरू किया ये काम