Rajasthan Kota Missing Student Case: राजस्थान के कोटा (Kota) में कोचिंग करने वाले कुछ स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में नहीं लगता है, इसके बाद भी माता-पिता जबरन उन्हें यहां पढाई करने के लिए भेजते हैं. ऐसे में बच्चे अच्छा रिजल्ट न ला पाने पर कोटा से बिना बताए कहीं चले जाते हैं. यहां अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया है.


कोटा में एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें कोचिंग स्टूडेंट का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था, तो वह बिना बताए घर से चला गया. उसे अब बैंगलोर में सुरक्षित ढूंढा गया है. वहीं दूसरी और कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्रा को उसकी मां ने डांटा तो वह घर छोड़कर चली गई और मुंबई पहुंच गई. इस मामले में भी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कोचिंग स्टूडेंट को मुंबई से सकुशल डिटेन किया. वहीं एक छात्रा घर से चली गई थी, जिसे जयपुर से डिटेन किया गया है.


पुलिस की सतर्कता से मिला छात्र
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गुमशुदा कोचिंग छात्र भरत को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है. उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था, तो वह बिना बताए घर से भाग गया था. कुन्हाडी इलाके में रह कोचिंग छात्र भरत के बिना बताए घर से चले जाने के बाद परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद छात्र को जल्द ढूंढने के लिए दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं जांच के बाद टीम ने छात्र को बेंगलूरु रेलवे जंक्शन से डिटेन किया.


बता दें 2 जुलाई 2024 को थाना कुन्हाडी पर कोचिंग छात्र के पिता धुम्रपाल सिंह निवासी महोलिया थाना निगोही जिला शाहजापुर यूपी ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भरत सुबह से उसके पीजी रुम से बिना बताए कही पर चला गया है. हम सब लोग उसको फोन कर रहे हैं, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है.


इसके बाद कोचिंग छात्र भरत की तलाश के लिए प्रयास शुरू किए गए. आस-पास में पूछताछ की गई तो पचा चला कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. इस जानकारी के बाद प्रशासन ने विशेष टीमों का गठन किया, जिसके बाद रात भर कोटा शहर में छात्र को ढूंढा गया, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला. इसी दौरान सूचना मिली की छात्र कोटा जंक्शन पर देखा गया. तभी छात्र के मोबाइल की डिटेल प्राप्त कर उसके पुराने मित्रों और परिजनो से पूछताछ की गई.


कोचिंग में भी छात्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. कोटा जंक्शन के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जहां छात्र के फुटेज मिले. इसके बाद  कोटा जीआरपी और आरपीएफ को छात्र के हुलिए के बारे में बताया गया. छात्र को तलाश करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया. वहीं  बेंगलूरु की तरफ जाने वाली ट्रेन में तलाश करने के लिए विशेष टीम रवाना की गई. इस दौरान छात्र को बेंगलूरु स्टेशन पर सलामत डिटेन कर लिया गया.  


यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत औऱ 20 घायल