Rajasthan News: कोटा से लापता कोचिंग छात्रा पुलिस को मिल गयी है. छात्रा की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. बता दें कि नीट की तैयारी के लिए कोटा आई छात्रा पिछले करीब 11 दिन से लापता थी. पुलिस को मौके से मिले कथित सुसाइड नोट में चम्बल में कूदने का जिक्र था. पुलिस कोचिंग छात्रा को चम्बल नदी में तलाशती रही. पूरा पुलिस अमला और प्रशासन तलाश में लगा रहा, लेकिन बरामद होने पर माजरा हैरान करने वाला निकला.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक कोचिंग छात्रा 21 अप्रैल 2024 को थाना अनन्तपुरा क्षेत्र के गोबरिया बावडी से लापता हुई थी. छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में विशेष अभियान चला. टीम ने कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह को लुधियाना से दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया.
लापता छात्रा लुधियाना से बरामद
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह गोबरिया बावडी ट्रांसपोर्ट नगर के पीजी हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. 21 अप्रैल को छात्रा का साप्ताहिक टेस्ट था. पीजी हॉस्टल से कोंचिग के लिए निकली छात्रा वापस नहीं लौटी. पीजी संचालिका ने 23 अप्रैल 2024 को थाना अनन्तपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. घरवालों को भी बच्ची के लापता होने की सूचना दी गई.
पुलिस चंबल में कर रही थी तलाश
उन्होंने बताया कि लापता छात्रा के कमरे की तलाशी में हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में नदी में कूदने की बात लिखी गयी थी. पुलिस ने चम्बल नदी में सिविल डिफेन्स और नगर निगम के गोताखोर की टीम को उतारा. दूसरी बार एसडीआरएफ और आरएसी कम्पनी के गोताखोरों से तलाशी में मदद ली गयी. लेकिन लापता छात्रा के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा की कॉपी को देखने पर कृष्ण और राधा का नाम लिखा हुआ मिला.
पता चला कि एक बार छात्रा मथुरा वृन्दावन जा चुकी है. पुलिस की टीम वृन्दावन मथुरा भेजी गई. 1 मई को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि फोटो में दिख रही लड़की लुधियाना की तरफ गयी है. तब 2 मई को लुधियाना में जाकर छात्रा तृप्ति सिहं को दस्तयाब किया गया. छात्रा को लुधियाना से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है.