Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में परिवर्तन यात्रा में चांटे की गूंज! बीजेपी विधायक के बेटे ने पार्टी समर्थक को मंच पर जड़ा थप्पड़
Rajasthan Parivartan Yatra: राजस्थान में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा कोटा में निकाली गई जहां बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए और हाथपाई होने लगी.
Kota News: कोटा (Kota) के रामगंजमंडी में बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) के दौरान बीजेपी के विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) के बेटे पवन दिलावर (Pawan Dilawar) ने चंद्रकांता मेघवाल (Chandrakanta Meghwal) के समर्थक संजय श्रृंगी को चांटा मारा. सुकेत थाने में पवन दिलावर और उनके दो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. संजय ने ही केस दर्ज कराया है.
पीड़ित संजय श्रृंगी ने रिपोर्ट में बताया कि ''मैं और मेरे दोस्त हरीश मीणा, रामचन्द्र मीणा, महावीर मीणा जुल्मी में निकाली जा रही बीजेपी की संकल्प परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे. यात्रा के दौरान जुल्मी में स्वागत के लिए मंच बनाया था जिस पर रामगंजमंडी की पूर्व विधयाक चंद्रकांता मेघवाल का बैनर लगा हुवा था. बैनर की पिन निकल गई तो मैं और मेरे साथी उक्त बैनर की पिन को लगा रहे थे.''
पिन निकालने की बात पर हो गई हाथापाई
संजय श्रृंगी ने आगे बताया, ''उसी दौरान वर्तमान विधायक मदन दिलावर के बेटे पवन दिलावर ने पिन निकालने की बात को लेकर जबरदस्ती मुझे रोक कर थप्पड़ जड़ दिया. मैं अपने आप को पवन दिलवर से छुड़ाकर जाने लगा तो मुझे पकड़ लिया और मारने लगा. इस दौरान मेरे दोस्तों ने मेरा बीच बचाव भी किया. जाते वक्त पवन दिलावर ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.''
मारपीट से मेरी गरिमा को पहुंचा ठेस- संजय श्रृंगी
संजय श्रृंगी ने कहा कि लड़ाई झगडा देख कर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी, घटना से मेरी गरिमा को ठोस पहुंची है. घटना से में काफी डरा और सहमा हुआ हूं. पीड़ित ने रिपोर्ट में विधायक के बेटे के अलावा दो बीजेपी कार्यकर्ता नरेंद्र व्यास और नितिन शर्मा से भी जान का खतरा बताया है. एसएचओ विष्णु सिंह ने बताया पीड़ित संजय श्रृंगी ने पवन दिलावर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: यूथ कांग्रेस के सभी दिग्गज 24 को जयपुर में, 'मेरा पहला वोट मैराथन' से वोटर्स को रिझाने की तैयारी