कोटा में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से चढ़ा सियासी पारा, ऊर्जा मंत्री और विधायक आमने-सामने
Kota Power Cut: विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री मीटिंग लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने भीषण गर्मी में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को नाकाफी बताया.
Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों के अलावा शहर में भी पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. कोटा में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की दिनचर्चा को बदलकर रख दिया है. बिजली कटौती के मुद्दे पर अब सियासत भी शुरू हो गयी है. कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
शांति धारीवाल ने कहा कि निजी बिजली कंपनी की तानाशाही को रोकने में बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में बिजली कंपनी पर की गयी कार्रवाई का हवाला दिया. शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली कंपनी के खिलाफ मुकदमे तक दर्ज करवाये. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी को वापस भेजने की भी कोशिश की गयी थी. बता दें कि बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री का ताल्लुक कोटा से है.
गर्मी में बिजली कटौती पर चढ़ा सियासी पारा
शांति धारीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री मीटिंग लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने भीषण गर्मी में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में शुद्ध पेयजल और कूलर पंखों के बिना मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है.
शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कोटा लाई गई एंटी स्मोक गन का शेड्यूल बनाकर शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में होता था. विधायक शांति धारीवाल ने कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. भीषण गर्मी में प्रदेश की जनता परेशान हो रही है. सरकार के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
विधायक के बयान पर ऊर्जा मंत्री का पलटवार
उन्होंने चेतावनी दी कि विपक्ष सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगा. धारीवाल के बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में बिजली तंत्र पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीएसएस नहीं बनाए. उन्होंने कहा कि कोटा में प्राइवेट कंपनी केईडीएल को चेतावनी दी है कि बिजली तंत्र नहीं सुधरने पर एग्रीमेंट निरस्त कर देंगे.
Rajasthan: BJP विधायक शंकरलाल डेचा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की दी चेतावनी, जानें वजह