Kota Most Wanted Arrested: कोटा पुलिस को एक मोस्ट वांटेड, 70 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. यह राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित 12 वारदातों में वह फरार चल रहा था. इस वांटेड पर इंदौर पुलिस ने 20 हजार तो वहीं कोटा रेंज पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शहर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है. शहर के पुलिस अधीक्षक (SP) शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने कोटा रेंज के मोस्ट वांटेड व अमन बच्चा गैंग को लीड करने वाले अपराधी मोहम्मद इशरत को शनिवार (29 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजस्थान व मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज 12 प्रकरणों में फरार चल रहा था. आरोपी पर आईजी कोटा रेंज ने 50 हजार तथा आईजी इन्दौर रेंज ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.


शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी किशोरपुरा की बंजारा कॉलोनी निवासी मोहम्मद इशरत उर्फ नान्जी उर्फ बच्चा (28) किशोरपुरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) एवं खूंखार प्रवृति का अपराधी है. वह अमन अली उर्फ बच्चा गैंग का सक्रिय सदस्य है. आरोपी ने बच्चा गैंग के गुर्गों के साथ मिलकर कोटा शहर एवं अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को धमकियां देकर चौथ वसूली करना और नहीं देने पर हत्या एवं हत्या का प्रयास जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. शहर में दहशत फैलाना इसका उद्देश्य था.


15 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में है सक्रिय 
आरोपी 18 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. वह कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2015 से अब तक हत्याए हत्या का प्रयास, लड़ाई. झगड़ा, चौथ वसूली, उद्यापन, अवैध हथियार आदि के कुल 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पूर्व प्रकरणों में गिरफ्तारी के बाद जमानत से फरार होकर लगातार वारदात कर रहा था. आरोपी के खिलाफ किशोरपुरा थाने में दो, दादाबाडी में दो, मकबरा में एक, नयापुरा में एक, बोरखेड़ा के 2, बारां के कोतवाली थाने में एक, इंदौर एमपी थाने में 2 प्रकरण दर्ज हैं. 11 प्रकरणों में आरोपी वांछित था. पुलिस ने इसकी राउडी शीट व हिस्ट्रीशीट खोली हुई थी.


वह बार-बार अपना ठिकाने बदल रहा था
आरोपी इशरत पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. जिस स्थान पर पुलिस रेकी करती या तलाशी लेती थी, उस स्थान पर दुबारा नहीं जाता था. लेकिन साइबर सैल की निगाह से नहीं बच सका. साइबर सेल के कांस्टेबल इन्द्र सिंह ने सूचना दी कि आरोपी बूंदी के देई थाना क्षेत्र के लाम्बा बरडा में छिपा है. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज सिकरवार, डीएसटी के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता, साइबर सेल के एएसआई प्रताप सिंह मय टीम बूंदी पहुंच गई. बूंदी के देई व नैनवा पुलिस की सहायता से लाम्बा बरडा गांव के एक मकान में दबिश देकर आरोपी इशरत को धर दबोचा. आरोपी को किशोरपुरा थाने में दर्ज प्राणघातक हमले के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इससे अन्य प्रकरणों में पूछताछ की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: 'मोदी लहर में अच्छे-अच्छे निपट गए', कांग्रेस नेता बोले- 'हमारे दो धड़े हो गए इसलिए...'