(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: कोटा में रिटायरमेंट के 8 दिन बाद ही शख्स की रोड एक्सीडेंट में गई जान, मां की भी मौत
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में ट्रक के टक्कर मारने से मां बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक शख्स थर्ड ग्रेड टीचर थे और 30 जून को ही रिटायर्ड हुए थे.
Rajasthan Latest News: कोटा शहर और आस पास दुर्घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं, जिसमें कई लोग मौत का ग्रास बन रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के रायपुरा रोड पर साइड से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे मोटर साइकिल से नीचे गिर गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनो मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. कुछ दिन पूर्व ही इस घर में अपार खुशियां थीं, जो मातम में पसर गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. कैथून निवासी मां बेटे डॉक्टर को दिखाने कोटा आए थे. डॉक्टर को दिखाकर 60 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र बालाबक्श और उनकी मां 83 वर्षीय हरजोत वापस अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में डीसीएम नहर की पुलिया के पास बाइक ट्रक से टकरा गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
30 जून को हुए थे रिटायर्ड
मृतक के भाई हरिमोहन ने बताया कि कैलाश थर्ड ग्रेड टीचर थे और 30 जून को ही रिटायर्ड हुए थे. 1 जुलाई को रिटायरमेंट की पार्टी थी, सभी में उत्साह था. हर्ष का माहौल था और रिश्तेदार भी सभी अपने घर जा चुके थे. उसके बाद 8 जुलाई को कैलाश अपनी मां को दिखाने कैथून से कोटा आए थे और वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान डीसीएम नहर की पुलिया के पास एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. मंगलवार को दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.