Kota MP Om Birla Indonesia Visit: लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला इंडोनेशिया दौरे पर हैं. वे यहां जी-20 देशों के सांसदों के संगठन पी-20 के सतत 'सुधार के लिए सशक्त संसद' थीम पर आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, बिरला जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं. स्पीकर बिरला आज सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान आयोजित सभा को बिरला दो बार सम्बोधित करेंगे.


लोकसभा अध्यक्ष शिखर सम्मेलन में दुनिया की समस्याओं पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर बिरला ने ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव के अध्यक्ष हैं मिल्टन डिक से मुलाकात की. बिरला और डिक के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है. दोनो की बहुपक्षीय मंचों पर एक दूसरे के सहयोगी के रूप में बात हुई है. बताया गया कि दोनों देशों के बीच मजबूत संसदीय संबंधों पर बातचीत हुई है.


जी-20 देशों की संसदों का संगठन है पी-20
ओम बिरला ने इस दौरान संबंधों और मजबूत करने की आवश्यकता बताई. कृषि, रक्षा, अंतरिक्ष, खनन, सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया है.  इस दौरान लोकसभा की ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों के बारे में भी बात की साथ ही क्रिकेट के कारण दोनो देशों के सम्बंधों पर भी चर्चा की गई. बातचीत के दौरान बिरला ने डिक को भारत आने का न्यौता दिया. दुनिया की 80 प्रतिशत जीडीपी, 75 प्रतिशत व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है पी-20 और ये जी 20 देशों के संसदों का संगठन है. पी-20 विश्व की दो-तिहाई आबादी का भी प्रतिनिधित्व करता है. स्पीकर बिरला ने सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबोधित किया. इससे पूर्व इंडोनेशिया के बाली में राजदूत मनोज भारती ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया.
 
विश्व प्रसिद्ध उलुवातु मंदिर के दर्शन किए
लोकसभा अध्यक्ष ने विश्व प्रसिद्ध उलूवातू मंदिर के दर्शन किए, उन्होंने गरुड़ विष्णु केंकाना कल्चरल पार्क का भी दौरा किया. दौरे के उन्होंने जकार्ता में पी-20 सम्मेलन में दुनिया की समस्याओं पर भारत का दृष्टिकोण पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने 'उभरते मुद्दे खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियां' विषय पर चर्चा में भी भाग लिया. ओम बिरला ने एक दिन पहले 'प्रभावी संसद, जीवंत लोकतंत्र' विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट सभा को संबोधित किया. बिरला ने बाली के उलुवातु मंदिर के दर्शन किए, यह मंदिर बाली के 9 प्रमुख डायरेक्शनल मंदिरों में से एक है. अद्भुत वास्तुकला से सुसज्जित, यह मंदिर एक अद्वितीय स्थान पर स्थित है, जहां ऊपर घने बादल हैं और नीचे चट्टानों पर लहरें आकर टकराती हैं, बिरला के साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ हैं.


देखा केकक नृत्य
ओम बिरला का कहना है कि भारत की सांस्कृतिक उत्कृष्टता की झलक को बाली में खूबसूरती से दशार्या गया है, बाद में बिरला ने उलुवातु केकक डांस ओपन थिएटर में केकक नृत्य प्रदर्शन देखा, यह नृत्य रामायण से प्रेरित है, इसलिए इससे विशेष रूप से भारतीय मूल के लोगों में गर्व की भावना उत्पन्न होती है कि भारत की समृद्ध संस्कृति इतने दूर-दराज के क्षेत्रों तक भी फैली हुई है. इसके अलावा बिरला ने जी-20 देशों के अध्यक्षों को भारत में 2023 में होने वाले 9वें पी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में सरकार गिरने की बात करने वालों को दिव्या मदेरणा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा


Rajasthan News: पावणों के लिए सजने लगी गुलाबी नगरी, इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में अडानी, मित्तल से लेकर कई उद्यमी होंगे शामिल