'बहेगी विकास की गंगा', ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार घोषित होने पर कोटा में जश्न
Kota News: एनडीए ने फिर से ओम बिरला को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी से आतिशबाजी की और लड्डू बांटे. बीजेपी का कहना है कि बिरला की जीत के साथ ही कोटा में विकास की उम्मीद है.
Lok Sabha Speaker Election: एनडीए गठबंधन द्वारा ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसपर जीएमए सभागार के बाहर मेन रोड पर बीजेपी प्रदेश उपयाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी और जिलाध्यक्ष राकेश जैन के सानिध्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की.
कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कर हर्ष व्यक्त किया. कोटा में बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने जा रहे हैं ऐसे में कोटा में विकास के द्वार खुलेंगे.
पूर्व कृषि मंत्री राजस्थान सरकार प्रभुलाल सैनी ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए दोबारा ओम बिरला को उम्मीदवार घोषित किया. इस खुशखबरी से बीजेपी कार्यकर्ताओं में अपार खुशी का माहौल है. हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद प्रेषित करते है. गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से ओम बिरला पुन: लोकसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे.
कोटा में बहेगी विकास की गंगा
बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि ओम बिरला बेहद ही सहज और सरल है. वह आमजन के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, बिरला ने पहले भी कोटा को गौरवान्वित कर कई विकास कार्य करवाए हैं. ऐसे में एक बार फिर कोटा में कई बडे प्रोजेक्ट आएंगे और उनकी जीत के साथ ही कोटा में उत्सव सा माहौल हो रहा है.
25 साल बाद होंगे पहले व्यक्ति
ओम बिरला राजस्थान के कोटा से जीतकर 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. वे संसद में ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की याचिका समिति तथा परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी थे. 2019 के आम चुनाव में कोटा से जीतकर वे 17वीं लोकसभा में फिर से चुने गए और संसद के निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार लोकसभा में लौटे हैं. अगर ओम बिरला जीतते हैं तो वे 25 साल में दूसरी बार यह पद पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कोटा में किया था प्रदर्शन, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत