Kota News: ट्रेन में सफर के दौरान मौत, सुबह रेलवे डॉक्टर ने चेक कर कहा- आई एम सॉरी
Kota News: परिवार सहित मथुरा दर्शन के लिए जा रहे मुंबई के एक व्यापारी की ट्रेन में मौत हो गई. मृतक ईश्वर लाल गुप्ता यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे.
![Kota News: ट्रेन में सफर के दौरान मौत, सुबह रेलवे डॉक्टर ने चेक कर कहा- आई एम सॉरी Kota Mumbai merchant Death on train berth of Golden Temple mail Rajasthan ANN Kota News: ट्रेन में सफर के दौरान मौत, सुबह रेलवे डॉक्टर ने चेक कर कहा- आई एम सॉरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/6fd875890e8c7b232e6005e00cfcd9231664882669836340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: मौत कब और कहां आ जाए ये कोई नहीं बता सकता. ऐसे कई किस्से हैं, जहां मरते मरते भी लोग बच गए और कई बार बैठे- बैठे भी मौत आ जाती है. ऐसा ही एक मामला कोटा के गोल्डन टेंपल ट्रेन (Golden Temple Mail) में देखने को मिला. जब एक व्यक्ति परिवार सहित सफर कर रहा था. सभी ने साथ खाना खाया और जब सुबह हुई तो ईश्वर लाल गुप्ता नहीं उठे. गोल्डन टेंपल मेल में सफर के दौरान मुंबई के व्यापारी की मौत हो गई. कोटा रेलवे स्टेशन से जीआरपी, व्यापारी को लेकर एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की मौजूदगी में व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. शुरुआती जांच में अटैक मौत का कारण बताया जा रहा है. मृतक ईश्वर लाल गुप्ता (66) मूल रूप से यूपी आजमगढ़ के रहने वाले थे. मुंबई में किराना व्यापारी थे. वो परिवार सहित दर्शन करने मथुरा जा रहे थे.
खाना खाकर सोए और फिर नहीं उठे
मृतक के बेटे अरविंद ने बताया कि सोमवार को परिवार सहित दर्शन के लिए मुंबई से मथुरा के रवाना हुए थे. ट्रेन में उसके पिता, उसकी पत्नी बच्चे व साडू का परिवार बैठा था. रात को साढ़े 9 बजे करीब पिता खाना खाकर सो गए. सुबह 6 बजे उनको उठाया तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी. अरविंद ने बताया कि उसके पिता 20 साल से शुगर पेशंट हैं. उन्हें पहले कभी हार्ट अटैक नहीं आया.
जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल हरपाल सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के अचेत होने की जानकारी मिली थी. उस समय ट्रेन कोटा-रामगंजमंडी के बीच थी. यात्री को रेलवे के डॉक्टर ने चेक किया था, उस डॉक्टर ने कहा कि आईएम सॉरी, उसके बाद एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan Budget: सीएम अशोक गहलोत बोले- राजस्थान सरकार का अगला बजट युवाओं के लिए होगा
Nathdwara News: राजस्थान के इस शहर में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 6 नवम्बर को होगा अनावरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)