Kota Municipal Corporation Jamadar Arrested: कोटा एसीबी द्वारा लगातार भ्रष्टारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का क्रम जारी है. कोटा एसीबी की टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर गांव ढाणी तक एसीबी के अधिकारी अपना नम्बर दे रहे हैं और हेल्पलाइन के साथ कई तरह से उन्हें मोटिवेट करते हुए उनकी सुरक्षा की गारंटी भी ले रहे हैं, जिसका परिणाम यह आ रहा है कि लोग जागरूक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. 


ऐसे में कोटा में भी एक मामले में एसीबी ने जमादार को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए विशाल चौहान हाल जमादार, नगर निगम (दक्षिणी), कोटा को परिवादी से 4 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 


अधिकारी को मिली थी शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा प्रस्तुत मेडिकल सर्टिफिकेट को अस्वीकार कर, उसकी गैरहाजिरी अवधि का वेतन काटने की धमकी देकर, अनुपस्थिति अवधि का वेतन बनाने की एवज में विशाल चौहान हाल जमादार, नगर निगम (दक्षिण), कोटा द्वारा 4 हजार 200 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. 


पुलिस ने आरोपी को पकड़ा रंगे हाथ
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया. आज उप अधीक्षक पुलिस अनीस अहमद द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल चौहान हाल जमादार, नगर निगम (दक्षिण), कोटा को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


'वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी SP'
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24 घंटे सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.


ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा और टोंक सवाई माधोपुर में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर