Kota Murder Case: रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं एक के बाद एक कोटा में देखने को मिल रही है. कोटा संभाग में एक नाबालिग भाभी ने अपनी नाबालिग ननद की हत्या कर दी.
पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जहां भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ननद का गला चाकू से रेत दिया, जिससे खून घर से बाहर तक आ गया और पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे में कर दिया. मामला कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर, डॉ. अमृता दुहन, आई.पी.एस ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के केशवपुरा सेक्टर 4 में 14 मई 2024 को एक नाबालिग लड़की की गला रेंतकर हत्या करने वाले मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी, आर.पी.एस, अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा नाबालिग लड़की की हत्या करने वाली अपनी सगी नाबालिग भाभी को निरूद्ध व उसके प्रेमी राजूलाल उर्फ राजू को शीघ्र गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई. मारने वाली भाभी भी नाबालिग है तो मरने वाली ननद भी नाबालिग है.
पुलिस को काफी देर तक झांसा देती रही नाबालिग भाभी
अंकित प्रजापत ने एक रिपोर्ट पेश जिसमें उसने बताया कि 14 मई को हमारे घर पर मेरी पत्नी, बहन पूनम व छोटा भाई ही थे. जहां पर दिन में मेरी बहन पूनम प्रजापति की अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर हत्या कर दी. उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया. पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का बारीकी से मौका मुआयना किया. मुलजिमानों की शीघ गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने तत्परता से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में कई टीमों द्वारा उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई. गठित टीमों द्वारा तकनीकी आधार पर घटना का विश्लेषण किया एवं साक्ष्य एकत्रित कि.
आरोपी ने हत्या के आप को किया काबुल
एफ.एस.एल. डॉग स्क्वायड व कार्य प्रणाली शाखा टीमों द्वारा मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतका नाबालिग लड़की पूनम प्रजापति की भाभी से पूछताछ की गई परन्तु काफी देर तक विधि से संघर्षरत किशोरी भाभी पुलिस टीम को झांसा देती रही किन्तु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत किशोरी ने अपने प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया. आरोपी राजू प्रजापति को टीम द्वारा तकनीकी व आसूचना व टीमों द्वारा दबिश देकर मंडावर जिला झालावाड़ से दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई, बाद अनुसंधान मुलजिम को कोटा में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मुलजिम राजू के विरुद्ध पूर्व में मारपीट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
शादी के बाद भी जारी रहा प्रेम प्रसंग
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मृतका की भाभी के शादी से पहले अपने गांव के ही रहने वाले राजू प्रजापति से प्रेम प्रसंग था जो शादी के बाद भी जारी रहा एवं मृतक की भाभी घर पर अकेली रहती थी तो अक्सर अपने प्रेमी राजू प्रजापति को बुला लेती थी. इस प्रेम प्रसंग के बारे में मृतक की भाभी के गांव के राहुल एवं उसके परिवार को मालूम था. मृतका पूनम की शादी की बात उसी राहुल से चल रही थी जिसका मृतक की भाभी द्वारा बहुत अधिक विरोध किया गया क्योंकि इससे पूनम को एवं पूनम के जरिये पति व ससुराल वालों को प्रेम प्रसंग का मालूम चल जाता, लेकिन मृतका पूनम द्वारा राहुल से ही शादी करने की जिद करने पर पूनम की हत्या करने की योजना बनाई गई.
पुलिस ने उगलवा लिया पूरा राज
14 मई 2024 को दोपहर के बाद राजू प्रजापति को मृतक की भाभी ने घर बुलाया. पूनम प्रजापति घर आ गई और आकर अपने कमरे में सो गई. मृतक की भाभी व राजू को मृतक के सोने और घर पर अन्य कोई नहीं होने से मौका देखकर अवैध संबंधों को छुपाने के लिए मृतक की भाभी और राजू ने मिलकर पूनम की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद वह अपने कमरे में सो गई और अनभिज्ञ बनी रही लेकिन पुलिस ने उससे पूरा राज उगलवा लिया.
ये भी पढ़ें: उदयपुर के सरकारी स्कूल में विधायक ने किए प्रतिनिधि नियुक्त, पूर्व अधिकारी समेत 74 लोग शामिल