Kota Murder Case: एक मासूम की पहले हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, पहले मासूम की हत्या की गई और उसके बाद उसके वीडियो बनाए गए. आरोपी की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उसने बच्चे के वीडियो और स्क्रीनशॉट मृतक बच्चे की मां खुशबू को भेज दिए.
हत्या के करीब डेढ माह बाद इस मामले में 25 मई को बच्चे के शव का कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. डीएसपी हरिराम सोनी ने बताया कि विज्ञान नगर थाने में एक महिला खुशबू ने रिपोर्ट दी की उसके बेटे की हत्या की गई है, जबकी पहले उस बच्चे की मौत को एक्सीडेंट का रूप दिया गया.
उन्होंने कहा कि महिला खुशबू ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे ढाई साल के बेटे की राहुल पारिक (33) ने हत्या कर दी और जेके लोन अस्पताल ले जाकर उसे एडमिट कर दिया. हम जैसे ही जेके लोन अस्पताल में पहुंचे हमने उनकी बातों पर विश्वास किया, उसने अस्पताल में कहा कि इसका एक्सीडेंट हो गया था, हम उसकी लाश को लेकर घर आ गए और उसकी लाश को सुबह हमने 15 अप्रेल 2024 को दफना दिया.
बच्चे को मारने के बाद आरोपी भेजता रहा मर्डर के स्क्रीन शॉट और वीडियो
डीएसपी हरिराम ने बताया कि महिला ने बताया कि हमें सामान्य मामला लगा इसलिए पोस्टमार्टम नहीं करवाया क्योंकि राहुल ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना के 12 दिन बाद राहुल पारीक नाम का व्यक्ति जिस दिन उसकी हत्या की है. मारपीट की है. राहुल ने अपनी दुकान के अंदर वीडियो बनाएं और वीडियो के विजुअल स्क्रीनशॉट लेकर के बच्चे की मां को भेजता रहा. जब उसकी मां ने देखा कि यह एक्सीडेंट नहीं है हत्या की गई है, तब उन्होंने विज्ञान नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया.
आरोपी गिरफ्तार, साइको हो सकता है
डीएसपी हरिराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान किया जा रहा है. मेडिकल बोर्ड से बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. कब्र से निकाल कर जिला प्रशासन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हत्या के जो कारण है उसकी जांच कर रहे हैं.
इसके सैंपल एफएसएल जांच के लिए भेजेंगे और डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. आरोपी राहुल पारीक सामान्य बात तो कर रहा है, लेकिन साइको हो सकता है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बच्चे को मारा है स्वयं ने वीडियो बनाया है, स्वयं ही महिला को वीडियो फोटो भेज रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला और राहुल एक भंडारे के कार्यक्रम में मिले थे. उनकी जान पहचान हो गई थी. लेकिन कोई ढाई साल के बच्चे को क्यों मारेगा, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पानी की किल्लत के बीच VIT स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, एग्जाम कैंसिल, मैनेजमेंट ने कहा- सब घर जाओ