Kota News: कोटा में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. पहले अपने पति को ही पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया तो दूसरी तरफ एक दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दूसरे के सिर में इतनी जोर से मारी की उसकी मौत हो गई. पूरा मामला 25 रुपये को लेकर हुआ जहां उधारी के पैसे नहीं देने पर एक दोस्त ने दूसरे को लाठी मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
दुकान के जर्दे व गुटखे के पैसों को लेकर हुआ मर्डर
कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के इस मामले में 25 रुपये के चलते मर्डर करना सामने आया है. एएसआई श्याम सिंह थाना रेलवे कॉलोनी ने बताया कि एक मजदूर ने दूसरे की लाठी मारकर हत्या कर दी. वारदात 29 मई की है, जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राम सिंह ने बताया कि मोहम्मद रमजान (46) मूल रूप से बिहार का रहने वाला था जो कि कोटा में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान मजदूर पप्पू और रमजान के बीच दुकान के सामान जर्दा गुटखा के पैसों को लेकर झगडा हुआ जिसमें पप्पू ने रमजान के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
45 रुपये की उधारी थी, 20 रुपये दे दिए थे
पुलिस ने बताया कि पप्पू और रमजान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर कार्य करते थे, उसके बाद पप्पू स्टेशन के बाहर ही गुटखा जर्दे की दुकान लगाता था, जिसके 45 रूपये की उधारी रमजान ने कर रखी थी. रमजान ने 20 रूपयेउधारी के दे दिए थे और 25 रुपये बकाया थे. रमजान 25 रुपये नहीं दे रहा था जिस कारण उनके बीच विवाद हो गया और पप्पू ने रमजान के सिर में लाठी की मार दी जिससे वह अचेत हो गया और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज रमजान की मौत हो गई.
ये भी पढ़े:Udaipur Crime: '15 लाख दो वरना...', ऑनलाइन बनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया शख्स किडनैप, फिर जो हुआ...