Muslim Community Opposed Shanti Dhariwal: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assemby Election 2023) नजदीक आते ही वादों को पूरा नहीं किए जाने के चलते कई समाज सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसकी एक बानगी मुहर्रम (Muharram) के जुलूस में दिखाई दी, जहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिला. मुस्लिम समाज के लोगों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया और तख्तियां लहराईं.


दरअसल, कोटा (Kota) में रात को मुहर्रम  का जुलूस निकाला गया, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने शांति धारीवाल के खिलाफ तख्तियां लहराई और समाज का धार्मिक स्थल नहीं बनाए जाने पर विरोध दर्ज कराया. स्टेशन, कोटड़ी और छावनी इलाके में निकाले गए जुलूस में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का विरोध सामने आया है. तख्तियों पर लिखा था "मंत्री की गुलामी बंद करो. निर्माण नहीं तो मंत्री धारीवाल को वोट नहीं. नबी के गुलाम किसी मंत्री के नहीं. कौम के दलाल मार्केट की दुकानों में मत बिको."


पहले भी हो चुका है शांति धारीवाल का विरोध
विरोध कर रहे लोगों में शामिल अनीस ने बताया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बरकत उद्यान में निर्माण के लिए बड़े शहर काजी से वादा किया था, जिसे अभी तक भी पूरा नहीं किया है. किए गए वादे को भुला दिया गया है. बता दें इस मसले को लेकर सात जुलाई को भी शांति धारीवाल का हाथ जोड़ो यात्रा के तहत कर्बला इलाके में विरोध हुआ था.


यहीं नहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ इससे पहले घंटाघर में भी विरोध हो चुका है और लोग धारीवाल मुर्दाबाद के नारे लगा चुके हैं. वहीं चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फीर लोगों के स्वर मुखर होने लगे हैं. 


Jodhpur News: जोधपुर में किसान के लिए भगवान बने डॉक्टर, लगाने पड़े 5,000 इंजेक्शन, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान