Kota: एक साल बाद आयोजित की गई कोटा नगर निगम दक्षिण की बैठक, हंगामे की चढ़ी भेंट, पार्षदों ने लहराए बैनर
Kota News: कोटा नगर निगम दक्षिण की बैठक में महापौर राजीव अग्रवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. महिला पार्षदों ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की. एक साल बाद आयोजित बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई.
Uproar in Board Meeting of Kota Nagar Nigam South: कोटा नगर निगम दक्षिण की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के चलते सदन में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. बैठक में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर भी शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का मुद्दा उठा दिया. विधायकों के आरोप पर कांग्रेसी पार्षद आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. देखते देखते कई अन्य पार्षदों ने भी मोर्चा संभाल लिया.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हंगामा
महापौर राजीव अग्रवाल के सामने धरने पर बैठ गए. महिला पार्षदों ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की. एक साल बाद आयोजित बैठक पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई. बीजेपी पार्षदों ने 'नरक' नगर निगम के बैनर लहराकर सदन में विरोध दर्ज कराया. बीजेपी पार्षद गोपाल राम मंडा ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बैठक का आयोजन बात सुनने के लिए किया जाता है. लेकिन पार्षदों की बात नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने पूछा कि आखिर बैठक क्यों बुलाई जाती है.
पार्षदों ने सदन में लहराए 'नरक' निगम के बैनर
गोपाल राम मंडा ने बैठक के औचित्य पर सवाल उठाए. विधायकों ने भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का मुद्दा उठाया. कांग्रेसी पार्षदों को विधायकों पर आपत्ति जताते हुए हंगामा कर दिया. नेता प्रतिपक्ष कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी की अगुवाई में पार्षदों ने कई मामलों पर विराध दर्ज कराया. नरक निगम लिखे बैनर बैठक के दौरान लहराए गए. पार्षदों ने कहा कि घोषणा के बावजूद पार्षदों को लैपटॉप और खेल सामग्री नहीं दी जा रही है. सफाई व्यवस्था में भी कोटा के पिछड़ने पर आक्रोश जताया गया है.