Kota News: नीट यूजी 2022 की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
NEET UG exam 2022: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2022) आज हो रही है. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Rajasthan NEET UG exam 2022: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2022) आज हो रही है. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि 18 लाख 72 हजार परिक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा को लेकर शुरू से ही सतर्कता बरत रहा है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं, जिनकी सीधी मॉनिटरिंग दिल्ली से होगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और इंटरनेट के जरिए नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑब्जर्वर और डिप्टी ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं, जिनके निगरानी में ही यह परीक्षा सेंटर पर आयोजित होगी.
आईपीएस स्तर के अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
परीक्षा केन्द्रों पर सेंटर सुपरिटेंडेंट भी बनाए गए हैं साथ ही केंद्रों पर एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता रहेगा, इनकी मॉनिटरिंग आईपीएस स्तर के अधिकारी करेंगे. वहीं निजी सुरक्षा गार्ड के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी रहेंगी. नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं.
एमबीबीएस की करीब 92,900 भरी जाएंगी
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतया पेन-पेपर मोड पर होगी. यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी और चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी. प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स और जिपमेर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे. हालांकि एमबीबीएस की करीब 92,900 सीटें इस परीक्षा के जरिए भरी जाएंगी.
Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- देश में हिंसा और तनाव का महौल चिंताजनक, पीएम मोदी से की ये अपील