Kota News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में आवारा कुत्तों का आतंक है. यहां 12 साल के बच्चे पर एकसाथ चार कुत्तों के हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे के शरीर पर तीन बड़े-बड़े घाव और पीठ, बाएं हाथ के साथ-साथ बाईं जांघ पर करीब 40 जख्म पड़ गए. इतना ही नहीं उसका सिर भी बुरी तरह से नोंच डाला. आस-पास के लोगों ने जब बच्चे की आवाज सुनी तो उसे कुत्तों से बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद बच्चे को कोटा हॉस्पिटल (Kota Hospital) ले जाया गया, जहां सिर में 12 टांके लगे है और इलाज जारी है. इस घटना के बाद इलाके में हदशत का माहौल है.

 

जानकारी के अनुसार 12 साल का रुद्र 5वीं कक्षा का स्टूडेंट है. यहां कोटा महावीर नगर चौराहे के पास कोचिंग से आने के बाद दोस्तों के साथ ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गया था. इसी दौरान अचानक चार कुत्तों ने रुद्र पर हमला कर दिया. उसके सिर, पीठ, हाथ और जांघ पर 40 से ज्यादा जगहों पर नोंच डाला. कुत्तों के हमले से बच्चा चिल्लाने लगा तो सड़क पर खड़े युवक रुद्र को बचाने दौड़े और पत्थर फेंक कर किसी तरह कुत्तों को भगाया, तक जाकर बच्चे की जान बची. इसके बाद उसे सीधा कोटा अस्पताल ले जाया गया. 


 

मां बोली- ग्राउंड में गार्ड होते तो नहीं होता हादसा

 

रुद्र की मां कृष्णा राठौड़ ने बताया कि जलदाय विभाग के ग्राउंड में खेलते समय कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. अगर ग्राउंड में प्रशासन की तरफ से गार्ड की व्यवस्था होती तो कुत्ते ग्राउंड में नहीं जा सकते थे. यदि गार्ड होता तो यह हादसा नहीं होता. प्रशासन को आवारा कुत्तों की इस जानलेवा समस्या का हल करना चाहिए. उन्होंने कहा, "आज तो मेरा बेटा घायल हुआ है, कल दूसरे बच्चों की भी जान खतरे में होगी. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां कुत्तों के कई हमले हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है."

 

'बच्चे की हालत गंभीर'

 

बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. बीएल गोचर ने बताया कि बच्चे को डॉग बाइट ग्रेड थर्ड डिग्री है.  ग्रेड थर्ड डिग्री वह होता है, जहां डॉग बाइट के कारण गहरे घाव हो जाएं और टांके की नौबत पड़ जाए. ऐसा ही हादसा रुद्र के साथ भी हुआ है. सिर में तीन बड़े-बड़े और पीठ, बाएं हाथ के साथ बाईं जांघ पर करीब 40 घाव थे. घटना के बाद बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं बच्चा सहमा हुआ है. फिलहाल बच्चा 15 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा.

 

ये भी पढ़ें-