Kota News: कोटा में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में नदी नाले लबालब हो रहे हैं. इस बीच कोटा के पास रावतभाटा स्थित पाड़ाझर पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए छह लोग शुक्रवार देर रात पिकनिक स्पॉट पर ही फंस गए. सूचना मिलने के बाद कोटा से नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और देर रात 12 बजे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि पिकनिक स्पॉट से बाहर निकलने वाले रास्ते पर नाले में पानी का उफान आ जाने की वजह से यह सभी लोग वहां फंस गए थे.


पानी का बहाव कम नहीं होने से फंसे
राकेश व्यास ने बताया कि कोटा शहर के शिवपुरा इलाके के 6 दोस्त प्रहलाद गुर्जर, अजय मराठा, पुष्कर राज कुशवाहा, सत्यनारायण कुशवाह, तेजराज सिंह, महेन्द्र महावर पिकनिक मनाने पाडाझर गए थे. कोटा और आसपास लगातार हो रही बरसात से पानी का लेवल बढ़ता चला गया और तेज बारिश के बाद शाम को वहां से गुजर रहे नाले में पानी का बहाव तेज हो गया. बहाव को देखते हुए सभी दोस्त वहां रुक गए. लेकिन पानी का बहाव कम नहीं हुआ और ज्यादा तेज होता गया. जिसके बाद सत्यनारायण ने फोन कर मुख्य अग्निशमन अधिकारी को मामले की जानकारी दी.


पांच फीट ऊपर तक निकल रहा था पानी
वहां फंसे लोगों ने समय रहते सूचना दी और कोटा से रेस्क्यू टीम रवाना की गई. उसके बाद उन्होंने कोटा पुलिस को भी सूचना दी, सूचना मिलने के बाद रावतभाटा पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. कोटा से नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने दोनों छोर पर रस्सियां पहुंचाई और इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने एक-एक कर सभी छह लोगों को पानी के बहाव के बीच से रस्सी के सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. रेस्क्यू टीम के अनुसार नाले में 5 फुट ऊपर तक पानी निकल रहा था.


हर साल फंसते हैं लोग
राकेश व्यास ने बताया कि यहां हर साल पानी बरसते ही नाला उफान पर आ जाता है, लोगों को यहां जाने के लिए मना भी किया हुआ है, लेकिन लोग नहीं मानते, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के समय जहां सुरक्षा का अभाव हैं. उन्होंने लोगों से वहां नहीं जाने की अपील की है.


ये भी पढ़ें


REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा में बारिश बनी मुसीबत, मुश्किल से पहुंचे एग्जाम सेंटर


Jodhpur News: बच्चों में बुखार के फैल रही ये दुर्लभ बीमारी, हाथ-पैर और मुंह पर पड़ रहे छाले