Kota News: कोटा शहर में इन दिनों चाकूबाजी का मामला सबसे ज्यादा देखनो को मिल रहा है. एजुकेशन हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर में चाकूबाजी का दौर शुरू हो चुका है. पूर्व में शहर पुलिस अधीक्षक भी कह चुकी है कि यहां चाकूबाजी ज्यादा होती है, जिसकों रोकने का प्रयास भी किया जाता है, लेकिन उसके बाद भी चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक मामला सामने आया है जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी के चाकू मारकर उसे घायल कर दिया.
कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को 400 रुपए के खातिर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया. घायल सीमा सिंह निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी गली नंबर 13 को महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. सीमा सिंह एक स्कूल में टीचर है, जबकी पति शराब का आदि है और आए दिन परेशान करता है.
पति ने किया चाकू से हमला
सीमा सिंह ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाने जाती हैं और बच्चे भी स्कूल गए हुए थे. इसी दौरान पति गजेंद्र सिंह और सास ने मिलकर पहले घर में रखे जेवर चोरी कर लिए. उसके बाद जब पता लगा तो कहा कि कर्जदारों को दे दिए. पति आदतन शराबी है और दिन भर शराब के नशे में धुत रहता है. घर से सामान चोरी कर बेच देता है. सीमा ने बताया कि पति ने शराब के लिए 400 रुपए मांगे, नहीं देने पर विवाद हुआ तो उसने चाकू से हमला कर दिया.
आरोपी की तलाश जारी
इस दौरान सास ने भी उसका सपोर्ट किया. बच्चे जब उसे बचाने आए तो उनके साथ भी धक्का मुक्की कर डरा धमका कर अलग कर दिया. उसने कहा कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट भी करता है. पुलिस ने महिला से बात कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि कोटा में एक पति ने अपनी ही पत्नी पर केवल 400 रुपये के खातिर चाकू से हमला कर दिया और उसको घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों का अभाव, किसी विभाग में 40 की जगह 10 टीचर्स तो किसी में आधे