Kota News: कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगम के इंजीनियर्स ने पदोन्नति नहीं होने पर अपना रोष प्रकट करते हुए हड़ताल का सहारा लिया है. लंबे समय से नगर निगम में तैनात एईएन व जेईएन की पदोन्नति नहीं हुई है. गुरूवार को नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के सभी इंजीनियर्स ने हड़ताल कर दी. इसके तहत आधे दिन काम किया और शुक्रवार को पूरे दिन काम का बहिष्कार रखने का निर्णय लिया. इस कार्य बहिष्कार में दोनों ही नगर निगम के एईएन, जेईएन और एक्सईएन शामिल है. नियमित पदोन्नति नहीं होने और एईएन पद पर सीधी भर्ती के विरोध में यह कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.
'एईएन पद पर सीधी भर्ती की घोषणा बिल्कुल गलत'
दोनो निगमों के इंजीनियर्स में रोष व्याप्त हैं. नगर निगम के इंजीनियर्स ने बताया कि सरकार ने एईएन पद पर सीधी भर्ती की घोषणा की जो कि बिल्कुल सही नहीं है. इससे पद पर काम जेईएन पद पर काम कर रहे इंजीनियर्स के प्रमोशन रुकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले ही नगर निगम में लगे इंजीनियर्स की पदोन्नति नियमित नहीं हो रही है, जिसके चलते काफी परेशानियां हो रही है. सरकार का ध्यान आकर्षित करने और मांगों को लेकर ये सांकेतिक हड़ताल की गई है.
निगम के कार्य होंगे प्रभावित
इंजीनियर्स की हड़ताल के कारण नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण में काम प्रभावित होगा. यहां 16 जेईएन, 15 एईएन और पांच एक्सईएन शामिल हैं. इनके हड़ताल पर जाने से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और पट्टा शिविरों पर असर पड़ेगा. क्योंकि इनके कार्य योजना और मॉनिटरिंग का काम इंजीनियर्स के जिम्में ही हैं. इंजीनियर्स ने कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती तो आंदोलन की राह पर उतरेंगे और सामूहिक हड़ताल करनी पड़ी तो वह भी की जाएगी. हड़ताल से गुरूवार को भी कार्य प्रभावित रहा.
ये भी पढ़ें