Kota News: अमृत महोत्सव के तहत एक दिन में लगाए गए 31200 पौधे, 156 ग्राम पंचायतों में चला अभियान
Azadi Ka Amrit Mahotsav: ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पौधारोपण कर जन प्रतिनिधियों, स्वतत्रंता सैनानियों और उनके परिजनों को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Kota News: राजस्थान के कोटा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला परिषद् कार्यालय में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की गई. जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाड़ी ने अभियान के तहत जिले की 156 ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जागरूक ग्रामीणों द्वारा विभिन्न किस्मों के 31200 पौधे लगाए. जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाड़ी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 200-200 पौधे सभी 156 ग्राम पंचायतों में लगाए गए, जिनमें फल और छायादार पौधों को शामिल किया गया.
दो साल तक पौधों का करेंगे रखरखाव
ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पौधारोपण कर जन प्रतिनिधियों, स्वतत्रंता सैनानियों और उनके परिजनों को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्थित चार दीवारी युक्त राजकीय विद्यालय, राजकीय कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र चारागाह, श्मशान, कब्रिस्तान आदि स्थानों को चयनित कर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. सीईओ ने बताया कि पौधारोपण के तहत लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने के लिए 2 साल तक उनके रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है.
3 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत उद्यानिकी के तहत 3120 कार्य प्रस्तावित हैं. व्यक्तिगत लाभ के काम के तहत लाभार्थियों को 100-100 फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सीईओ की पहल पर लगाए 31 हजार से अधिक पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लेखाधिकारियों ने लिया है. अभियान के तहत 3 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में अन्य विभागों का भी सहयोग मिल रहा है.
Rajasthan: अब हर तीन महीने में बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, राजस्थान निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला