Kota News: पुलिस को धोखा देने आए अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक ने पकड़ लिया, तीन अन्य साथी भी धरे गए
Rajasthan News: आरोपी अंकित ने बताया कि वह अमन कुमार की जगह परीक्षा देने आया है और अमन कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र सिंह चारों लोग ग्राउंड के गेट के बाहर ही हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
Kota News: राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस की परीक्षा कोई और देता है, शारीरिक दक्षता पास कोई और करता है वहीं नौकरी तीसरे की लग जाती है.ऐसे पहले कई मामले सामने आए जब मुन्नाभाई बनकर लोग नौकरी पा लेते थे, लेकिन अब अत्याधुनिक साधनों से मुन्नाभाई पकड़ में आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा में भी सामने आया है जब परीक्षा किसी और ने दी और शारीरिक दक्षता कोई और देने आ गया, लेकिन जैसे ही बायोमेट्रिक का उपयोग किया गया तो वह पुलिस के हत्थे चढ गया. उसके साथ आया असली अभ्यर्थी और दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
न तो फोटो मिला और न ही फिंगरप्रिंट
शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कोटा रेंज के जिलों की कॉन्स्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तोल औरदक्षता परीक्षा 28 से 31 अक्टूबर तक द्वितीय बटालियन आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड शिवपुरा में आयोजित की जा रही है.
29 अक्टूबर को कॉन्स्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरएसी ग्राउंड में ली जा रही थी, परीक्षा में पारदर्शिता के लिए तथा निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस जाब्ता को सेक्टर वाइज तैनात किया गया था. अभ्यर्थियों की गहनता से तथा सतर्कता पूर्वक चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी लगाई गई थी. बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से फिंगरप्रिंट फोटो का मिलान किया जा रहा था.
बायोमेट्रिक स्थल पर टीसीएस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जा रही थी, उसी समय अभ्यर्थी अमन का अंगूठा और फोटो का मिलान किया तो अंगूठा फोटो नहीं मिलने पर बायोमेट्रिक प्रभारी लाल मीणा को बताया, जिस पर शख्स का दोबारा बायोमेट्रिक मिलान करवाया तो अमन अभ्यर्थियों के फोटो से उसके स्थान पर शारीरिक परीक्षा देने आए शख्स का फोटो मैच नहीं कर रहा था, जिससे सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि मेरा नाम अंकित चौधरी है.
अमन की जगह अंकित देने आया था शरीरिक दक्षता परीक्षा
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह अमन कुमार की जगह परीक्षा देने आया है और अमन कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र सिंह चारों लोग भरतपुर से कार से आए हैं. साथ ही पवन, अमन और देवेंद्र गाड़ी में ग्राउंड के गेट के बाहर ही हैं. कार की तलाश के लिए रामभरोसी मीणा थानाधिकारी दादाबाड़ी, यातायात निरीक्षक कलावती चौधरी को बताया तो भीतरिया कुंड तांगा स्टैंड से कार और अमन, पवन, देवेंद्र को पकड़ लिया गया. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-