Kota News: कोटा में चाकूबाजी, छिनाझपटी, चोरी की बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण आम जनता परेशान हो चुकी है. अब तो खुलेआम पर्स छीनने के प्रयास हो रहे हैं. चोरियां हो रही हैं, चाकूबाजी तो आम हो चुकी है, जबकि गंभीर अपराधों का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. इन घटनाओं का भाजपा ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर के पदाधिकारी और विधायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) से मिले और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधों पर अकुंश नहीं लगा तो बड़ा आंदोलन होगा.
अपराधियों में कानून व पुलिस का डर समाप्त
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रामगंज मण्डी के विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी के नेतृत्व में भाजपा कोटा शहर ने प्रदर्शन कर कहा कि कांग्रेस के कुशासन में कोटा में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों में कानून व पुलिस का डर समाप्त हो गया है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
घर में घुसकर हो रही चाकूबाजी
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व नयापुरा रतन कचौरी व्यवसायी व उनके कर्मचारियों पर दुकान में घुसकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. कुन्हाडी में भी चाकूबाजी की घटना हुई. गुमानपुरा दिनदहाडे एक महिला से पर्स छिनने की घटना हुई. मकानों में चोरी की वारदातें भी बढी हैं.
आम जन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे
कोटा में बढती चाकूबाजी, छीना झपटी, चोरी की वारदातों से महिलाएं, व्यापारी, आमजन कोटा शहर में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आमजन डर के साए में जी रहा हैं. कोटा शहर से कानून- व्यवस्था गायब है. कई जगह रोड पर जाम लगा रहता है, पुलिस वहां नदारद रहती है. पुलिस चौराहे पर चालान बनाने व्यस्त रहती है. घंटों आमजन को रोक कर परेशान करती है, जबकि पुलिस का काम शहर में कानून- व्यवस्था को बनाए रखना, पराधियों में कानून का डर पैदा करना व आमजन में कानून के प्रति विश्वास पैदा करना होना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-PM Modi Rajasthan Visit: गुर्जर वोट बैंक डायवर्ट करने में जुटी BJP, आज देवनारायण जी के महोत्सव में शामिल होंगे PM मोदी