Rajsthan Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'आलाकमान को खुश करने लिए आरएसएस...'
Kota News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचने पर सीपी जोशी का भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया.
Rajsthan Politics: राजस्थान में सियासी हलचल तेजी से हो रही है, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीपी जोशी कोटा पहुंचे. यहां राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाड़ौती की धरती पर कदम रखते ही कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. सीपी जोशी ने कांग्रेस, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के नेता कुर्सी बचाने के लिए आरएसएस के खिलाफ बोलकर दिल्ली के हुकमरानों को खुश करने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस आलाकमान को घेरते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं के आतंकवादियों की मौत पर आंसूं नहीं रुके. जोशी ने आगे कहा, "जिन आतंकवादियों का जयपुर ब्लास्ट से लिंक था, कांग्रेस की सरकार ने उन्हें बचाने के लिए कपिल सिब्बल, फर्नांडिस जैसे वकील करोडों रुपए में बुलाए और आतंकवादियों के खिलाफ वकील तक खड़ा नहीं किया. इस ब्लास्ट में राजस्थान के 71 लोगों की मौत हुई. 185 घायल हुए, किसी का बेटा मरा, किसी की बेटी, किसी का पिता तो किसी की मां बहन चले गए, दुर्भाग्य है जब आतंकवादियों के लिए 18 वकील खड़े कर सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट के वकील खड़ा कर सकते हैं तो ऐसा क्या कारण था सरकार ने एक भी वकील आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा नहीं किया."
राजस्थान सरकार पर साधा निशाना
जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि क्या पीछे कारण है और किसके दबाव में कौनसी ताकतों को खुश करने का काम राज्य सरकार कर रही है. बता दें कि जयपुर बम ब्लास्ट के चारों आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में हाल ही में बरी कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचने पर सीपी जोशी का भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी व अन्य नेताओं के नेतृत्व में बूंदी से कोटा तक भव्य स्वागत किया गया. सहज होने के कारण सीपी जोशी ने कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल लिए और उनके साथ सेल्फी ली. जोशी का साफा पहनाकर, पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: महापंचायतों का बीजेपी पर दिखा असर, अब कांग्रेस की बारी? कुछ ऐसी होगी रणनीति