Kota News: कोटा: वन रक्षक भर्ती परीक्षा में लेट आए परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, नाराज होकर लगाया जाम, पुलिस ने ऐसे हटाया
Forest Guard Exam 2022: वन रक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को तय समय से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था, लेकिन उसके बाद भी कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे. उन्हें प्रवेश नहीं मिला.
Kota News: कोटा (Kota) में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लेट पहुंचने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. इससे नाराज होकर उन्होंने रोड जाम करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. दरअसल, यह मामला नयापुरा थाना क्षेत्र के जेडीबी कॉलेज के सामने का है. वहां कुछ स्टूडेंट परीक्षा के लिए लेट हो गए तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया.
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कोटा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल 36 हजार पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. सुबह 10 से 12 बजे तक पेपर हुआ तो शाम को 3 से 5 तक पेपर हैं, ऐसे में सुबह की पारी में परीक्षार्थियों के लेट पहुंचने पर हंगामा हो गया.
निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना था
वन रक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को तय समय से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एंट्री दी गई, लेकिन उसके बाद भी कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे. उन्हें 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षार्थियों को भी हालांकि इसकी जानकारी थी, लेकिन किसी कारण से कुछ परीक्षार्थी लेट हो गए और उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया.
300 पुलिसकर्मी लगाए, अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात
वन रक्षकों की परीक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रहीं, कोटा में 300 पुलिसकर्मी लगाए गए जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए सभी केंद्रों पर चार-चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा आर एस सी की एक कंपनी और डिप्टी एसपी पुलिस थाना अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रहा है. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने सभी परीक्षार्थियों को नकलची और दलालों से दूर रहने के लिए सतर्क किया है. साथ ही अपील की है कि परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान ऐसे दलालों से दूर रहे.
यह भी पढ़ें:-