Kota News: सीएम गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा को डेमेज करने की कोशिश कर रही पार्टी'
CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. ईडी, इलेशन कमीशन, जुडिशियली, सीबीआई सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. ऐसा होगा तो आम आदमी कहां जाएगा.
Kota News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का झालावाड़ जिले में प्रवेश होने जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को कोटा आए और पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रात को कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी बात सुनी. इसके साथ ही गहलोत ने जयपुर जाते समय मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक माहोल नहीं है, अशांति है, बेरोजगारी है, भय है. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा को हर जगह भरपूर समर्थन मिल रहा है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. ईडी, इलेशन कमीशन, जुडिशियली, सीबीआई सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. ऐसा होगा तो आम आदमी कहां जाएगा. अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं राहुल गांधी की यात्रा को देशहित और लोकतंत्र के लिए सराहनीय बताया. गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार भारत जोड़ो यात्रा को डेमज करने का प्रयास कर रही है.
ये यात्रा नोन पॉलिटिकल- 'अशोक गहलोत'
अशोक गहलोत ने कहा कि ये यात्रा नोन पॉलीटिकल है. इस यात्रा को कई संस्थाएं और सेलीब्रिटी समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी की विचारधारा से जो सहमत है, वह आ सकता है, आरएसएस और बीजेपी भी आना चाहे तो आए. सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई, बेरोजगारी पर कहा कि जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देश में जो माहोल बन रहा है, वह उचित नहीं है.
'पीएम मोदी को सहन नहीं होती आलोचना'
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर भी सीधा हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी को आलोचना सहन नहीं होती, देश में संविधान की धज्जियां उडाने वाला माहौल है, उन्होंने कहा कि हमने हमारे वादे पूरे किए, जिसने जो मांगा वह दिया. बीजेपी वाले झूठ बोलते हैं, हमने 5 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उत्साह है, बच्चे और ग्रामीणों से मैने बात की, वह भी खुश हैं. उसके बाद अशोक गहलोत कोटा से हवाई मार्ग से रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:-