Kota News: राजस्थान के कोटा में कांग्रेस के राज में ही कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने का मामला सामने आया है. कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार, ईडी व सीबीआई के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है, इसमें वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिल रही है, लेकिन कोटा में कांग्रेस प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं मिली.


दरअसल कोटा में जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने प्रदर्शन की अनुमति के लिए जिला कलेक्टर से दरख्वास्त लगाई थी. सरोज मीणा ने प्रशासन से रैली, प्रदर्शन और पुतला दहन की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली, उसके बाद जब प्रदर्शन कर रैली जाने लगी तो सभी को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान सांगोद विधायक भरत सिंह भी उपस्थित रहे, उन्हें भी औपचारिक तौर पर हिरासत में लेकर बस में बैठाया गया.


लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय पर होना था प्रदर्शन
कोटडी रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शक्तिनगर स्थित निवास के सामने सरकारी भवन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए अर्जी दी थी, इस अर्जी पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने पुतला दहन की अनुमति नहीं दी. बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने दी है, जिसके आधार पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अनुमति लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय के सामने नहीं दी गई है.


लोकसभा स्पीकर का पद संवैधानिक
इसको लेकर बृजमोहन बैरवा ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरोज मीणा को पत्र के जरिए जानकारी भेज दी है, अनुमति नहीं देने के संबंध में जारी हुए पत्र में ये भी जिक्र किया गया है कि लोकसभा स्पीकर का पद संवैधानिक है, स्पीकर का पद गरिमा के मद्देनजर उनकी अनुमति के बिना उनकी कार्यालय निवास पर धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन दिया जाना उचित नहीं रहेगा. 


यहां-यहां से गुजरनी थी रैली
सरोज मीणा ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस दफ्तर से रैली निकालने के लिए अर्जी दी थी, इसमें 5 अगस्त को सुबह 11 बजे के आसपास 150 से 200 कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय कोटडी रोड गुमानपुरा से पैदल और वाहनों से इंदिरा गांधी सर्किल, गुमानपुरा चौराहा होते हुए घोड़े वाले बाबा सर्किल, शक्ति नगर होते हुए लोकसभा स्पीकर के निवास के बाहर प्रदर्शन करना था. इस संबंध में शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने एक विस्तृत रिपोर्ट इस संबंध में मंगाई गई थी, जिस पर उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अंकित जैन रिपोर्ट ली थी, अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश पर बोले विश्वेंद्र सिंह- वॉइस सैंपल देने से झिझक रहे गजेंद्र सिंह शेखावत


Bharatpur News: भरतपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधु विजयदास को दी श्रद्धांजलि, गहलोत सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप