Kota News: 'मेरी नेताओं से अच्छी जान पहचान है, आपका ट्रांसफर हो जाएगा...' ऐसा झांसा देकर ट्रांसफर के नाम पर पैसा हड़पने वाली एक शातिर महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है. महिला को कोटा की थाना रेलवे कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयपुर जेके लोन अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारी का स्थानांतरण कोटा कराने के नाम पर धोखाधड़ी से 1 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला कविता शर्मा को गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए सभी जिलों में खुलेंगे विशेष थाने, ठगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई


ट्रांसफर कराने के डेढ़ लाख रुपए मांगे, एक लाख ले भी लिए 
पुलिस को तहरीर देने वाले फरियादी दीपक कुमार ने बताया कि वह फ्लैट नंबर ए-85 हाउसिंग सोसाइटी भदाना कोटा थाना रेलवे कॉलोनी में रहते हैं. बीती 1 अक्टूबर 2022 को रेलवे कॉलोनी थाने में उन्होंने तहरीर दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 जून 2022 को कविता शर्मा नाम की एक महिला, जो मकान नंबर 93 हाउसिंग सोसायटी भदाना में रहती है, उनसे कुछ समय पहले परिचय हुआ. दीपक का फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर है और आरोपी कविता का ब्लॉक में तीसरी मंजिल पर. एक कॉलोनी में रहते हैं, इसलिए दोनों की जान-पहचान हो गई. 


बताया गया कि दीपक की पत्नी ज्योति महावर की पोस्टिंग जयपुर जेके लोन अस्पताल में थी. आरोपी कविता ने दीपक से कहा कि पत्नी का ट्रांसफर कोटा करवा देगी. क्योंकि उसकी नेताओं से अच्छी जान पहचान है. पीड़ित दीपक ने बताया कि उसने जयपुर से कोटा ट्रांसफर करवाने के 1.50 लाख रुपए मांगे. इसके बाद दीपक ने 13 जून को कविता शर्मा को 75 हजार रुपए ट्रांसफर किए और फिर अगले दिन 14 जून 2022 को 25 हजार रुपए और दिए. 


'50 हजार और दो तभी कराऊंगी ट्रांसफर'
दीपक ने बताया कि कविता उनसे 50 हजार रुपए और मांगने लगी, जिसपर उन्होंने कहा कि पहले पत्नी का ट्रांसफर करवाओ, उसके बाद आगे के पैसे मिलेंगे. इसपर कविता ने कहा कि पूरे डेढ़ लाख मिलने के बाद ही वह ट्रांसफर की बात करेगी. यह सुनकर दीपक ने कहा कि उन्हें अपने एक लाख रुपये वापस चाहिए, लेकिन कविता ने देने से मना कर दिया. 


दीपक का आरोप है कि कविता शर्मा ने ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करके उनसे एक लाख रुपए हड़पे हैं. पैसे वापस मांगे, तो देने से मना कर दिया. इसी रंजिश के चलते वह दीपक के घर में सूख रहे कपड़ों पर पानी डालकर उन्हें गीला कर देती है. दीपक का आरोप है कि कविता ने ऐसा कई बार किया है. 


कविता पर दीपक को थप्पड़ मारने का भी आरोप
पीड़ित दीपक ने बताया कि कविता के गलत काम का जब भी विरोध किया, तो वह लड़ने आ जाती थी. एक बार तो उसने दीपक का गिरेबान पकड़कर उसे थप्पड़ भी मार दिया. उस समय दीपक की पत्नी ज्योति और दो व्यक्ति शब्बीर और महमूद ने बीच-बचाव किया. अब दीपक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.