Kota Firing Case: कोटा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चलाई गोलियां, फिर हुए फरार
कोटा (Kota) के विज्ञान नगर में बाइक सवार दो बदमाशोंं ने दो लोगों पर फायर कर दिया. पीड़ितों का कहना है कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसपर और उसके दोस्त पर फायरिंग (Firing) की है.
![Kota Firing Case: कोटा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चलाई गोलियां, फिर हुए फरार kota news Firing in Kota in broad daylight miscreants opened fire over old enmity AN Kota Firing Case: कोटा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चलाई गोलियां, फिर हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/5b7f8d937b1e10991d464e2beb4611861673658397112646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Crime Case: कोटा में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं, लगातार बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसे में चाकूबाजी और फायरिंग आम बात हो गई है. पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल आरोपी दूर हैं. इस बीच कोटा में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. मामला विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के झाडू बस्ती का है.
विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को बाइक सवार दो बदमाशोंं ने दो लोगों पर फायर कर दिया. बदमाशों द्वारा किए गए फायर से दो लोग जख्मी हो गए. एक युवक के कंधे और दूसरे के हाथ पर गोली लगी है. वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो गए. घायलों को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विज्ञान नगर थाने के एएसआई भंवर लाल ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाशों ने विज्ञान नगर की झाडू बस्ती में दोपहर करीब सवा चार बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
एक के हाथ और दूसरे के कंधे पर लगी गोली
विज्ञान नगर के झाडू बस्ती में खुशाल और दिनेश खड़े थे. इसी बीच बाइक सवार करण व एक अन्य बदमाश उनके पास मोटर साइकिल से आए और आते ही बाइक पर पीछे बैठे करण हरिजन ने दोनों पर पिस्टल से अंधाधुंध फायर कर दिए. इससे दिनेश के कंधे पर तथा खुशाल के हाथ पर गोली लगी. वारदात के बाद बदमाश भाग गए. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए हैं.
चाचा के लड़के ने किया था पहले मर्डर
घायल दिनेश उर्फ मोनू ने बताया कि वह अपने दोस्त खुशाल के साथ गफ्फार भाई चने वाली की पट्टी पर बैठा हुआ था. तभी पास में ही रहने वाले करण हरिजन ने मुझ पर एक के बाद एक पांच फायर किए. उन्होंने मेरे सीने पर फायर किए थे, लेकिन में भागने लगा तो एक गोली मेरे कंधे पर लगी, जबकी मेरे पास बैठे मेरे दोस्त खुशाल के हाथ पर गोली लगी है. उन्होंने हमे जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. अस्पताल में भी परिजन व मिलने वालों की भीड़ लग गई.
मोनू ने बताया कि करण की रंजिश उसके चाचा के लड़के से है. चाचा का लड़का पहले ही जेल में बंद है. उसी रंजिश का बदला लेने के लिए इन्होंने मेरे पर फायरिंग की है. करीब एक साल पहले दिनेश उर्फ मोनू के चाचा के लड़के पियूष ने करण के चाचा जीतू की हत्या कर दी थी. इस प्रकरण में पियूष जेल में है. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों के बीच रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश का बदला लेने के लिए करण ने दिनेश और खुशाल जान से मारने की नियत से हमला किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'तुम वीडियो अपलोड करो, मैं सुसाइड कर रहा हूं', छात्र को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)