(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- कोटा में जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत, 13 हजार किसानों को...
Kota News: कोटा में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने किसानों को जैविक खेती और कीड़ों को संरक्षित करने के प्रशिक्षण दिए जाने के प्रयासों की सराहना की.
Rajasthan News: कोटा में राज्यपाल का लगातार तीसरा दौरा है और व दीक्षांत समारोह में भाग ले रहे हैं वहीं अन्य जगहों का भी भ्रमण कर रहे हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोटा के कैथून रोड़ स्थित जाखोड़ा में श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया. उन्होंने केन्द्र द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर कहा कि केन्द्र द्वारा जैविक खेती को नए आयाम दिए जा रहे हैं. बिना रसायनों के प्रयोग के जैविक खाद के माध्यम से फसलों का दुगुना और तिगुना उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है.
लैब के माध्यम से उन कीड़ों को संरक्षित किया जा रहा है जो फसलों के लिए उपयोगी
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि लैब के माध्यम से उन कीड़ों को संरक्षित किया जा रहा है जो फसलों के लिए उपयोगी हैं. उन्होंने किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिए जाने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि केन्द्र द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण किसानों के लिए लाभकारी होगा. राज्यपाल ने केन्द्र के निदेशक ताराचन्द गोयल द्वारा पारम्परिक फसलों के साथ-साथ आधुनिक फसल उत्पादन के लिए किए जा रहे प्रयोगों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अन्य किसान और उत्पादक भी प्रेरणा लेकर जैविक खेती को अपनाएं.
13 हजार किसानों को जैविक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया
श्रीरामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक ताराचन्द गोयल ने बताया कि इसे केन्द्र के माध्यम से अभी तक 13 हजार किसानों को जैविक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा ड्रोन से स्प्रे, ड्रिप इरिगेशन एवं ग्रीन हाउस तथा परीक्षण प्रयोगशाला जैसे प्रयोग कर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े : अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी? जोधपुर पुलिस चला रही 269 हिस्ट्रीशीटरों की तलाशी अभियान