Kota News: पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. कोटा में गर्मी से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. गर्मी और चिलचिलाती धूप ने मध्य प्रदेश से यहां काम करने आए एक शख्स की मौत हो गई. मामला अनंतपुरा थाने का है. पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. बताया जा रहा है भोपाल निवासी 50 वर्षीय सूरज परिवार के साथ यहां मजदूरी करने आया था.


दोपहर को जब वह काम करके घर की तरफ लौट रहा था तो इसी दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर गिर पड़ा, उसकी किसी ने सुध नहीं ली तो वह कुछ देर वही पड़ा रहा. पुलिस ने बताया यह घटना बोरड़ा में सुनसान जगह पर हुई. तेज गर्मी के चलते वहां कोई आवाजाही नहीं थी. काफी देर तक पानी नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
इधर, मजदूर जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. उसका शव बोरडा आसपास से गुजर रहे लोगों को दिखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका निरीक्षण किया तो वारदात की संभावना से इंकार किया, लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया गर्मी से मौत हुई है. परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी.
 
हत्या या दुर्घटना की आशंका नहीं
जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को लोगों ने सूचना दी की एक व्यक्ति बोरड़ा क्षेत्र की सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस जाप्ता वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ था. उसी समय उसके परिजन भी वहां पहुंच गए. मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं थे, दुर्घटना की आशंका भी नहीं है. संदिग्ध हालत में मौत होने पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण सामने आएंगे.
 
भीषण गर्मी का दौर जारी, तप रहा शहर
मौसम विभाग के अनुसार भले ही कुछ दिनों में तापमान कि गिरावट की बात कही गई हो. लेकिन रविवार को भी भीषण गर्मी देखने को मिली. चिलचिलाती धूम में सड़के सूनी पडी रही, लोग अपने को पूरी तरह ढक कर चलते हुए दिखाई दिए. पूरा शहर तेज गर्मी से तपता रहा. सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे रहे और शाम तक भी तपन से लोगों के पसीने छूटते रहे.


यह भी पढ़ें:


Ajmer Crime News: अजमेर दरगाह से 20 लाख का हार चुराने वाली महिला गिरफ्तार, महाराष्ट्र तक पहुंची थी पुलिस


Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थर की होने लगी कमी, जरूरत के हिसाब से 15 फीसदी मिला