Rajasthan News: कोचिंग सिटी कोटा शिक्षा क्षेत्र में एक और बड़ा कदम बढ़ाने जा रही है. सितम्बर माह में जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय की सौगात राज्य और देश के स्टूडेंट्स को मिलने जा रही है. रानपुर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आज श्री मीणा आदिवासी शैक्षणिक समिति की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बस्सी से विधायक रिटायर्ड आईपीएस लक्ष्मण मीणा शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में समाज द्वारा दिखाई गई एकजुटता संकल्प की सराहना करते हुए समिति को आश्वस्त किया कि यह विश्वविद्यालय सभी समाजों के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा. साथ ही राज्य के सभी विधायक भी विश्वविद्यालय निर्माण और संचालन में अपना भरपूर सहयोग करेंगे. 2200 से अधिक लोगों की मेहनत से जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो चुकी है. 


प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ शिक्षा की गणुवत्ता पर फोकस


विधायक लक्ष्मण मीणा ने विश्वविद्यालय समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि इस विश्वविद्यालय में रोजगार उन्मुख प्रोफेशनल कोर्सेज पर फोकस रखने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता और परिसर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय के सामान्य से प्रयास किए जाएं. कार्यक्रम के दौरान राज्यभर से आए समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग राशियों के चेक भी समिति के सदस्यों को सौंपे.  


30 एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण 


कोटा के रानपुर में जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय का निर्माण 30 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. सितंबर माह में शुरू होने जा रहे विश्वविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न कोर्सेज फैकल्टीज लैब लाइब्रेरी निर्माण सहित अन्य कार्य अंतिम दौर में है.


ये भी पढ़ेंः


Rajasthan News: 10 साल में 85 बार राजस्थान में बंद हुआ इंटरनेट, लोग बोले- हम डिजिटल इमरजेंसी के आदी हो गए


Rajasthan Politics: राजस्थान में ERCP पर घमासान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'गहरे मानसिक दबाव में हैं सीएम'