JEE Advanced 2024 News: जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब तक इस परीक्षा के लिए 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. इसके बाद 26 मई को दो पालियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक यह परीक्षा होगी. 


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. आहूजा ने बताया कि पिछले साल यह संख्या 1.89 लाख थी जो इस साल बढ़कर 1.91 स्टूडेंट्स तक पहुंच चुकी है और इसके बढ़ने का भी अनुमान है.


रिकॉर्ड स्टूडेंट्स ने किया आवेदन
जेईई-एडवांस्ड के पिछले 11 सालों के रिकॉर्ड देखें तो यह संख्या सर्वाधिक है. साल 2013 में 1 लाख 26 हजार 749, 2014 में 1 लाख 26 हजार 995, 2015 में 1.24 लाख, 2016 में 1 लाख 55 हजार 948, 2017 में 1 लाख 71 हजार 814, 2018 में 1 लाख 65 हजार 656, 2019 में 1 लाख 74 हजार 432, 2020 में 1 लाख 60 हजार 838, 2021 में 1 लाख 51 हजार 193, 2022 में 1 लाख 60 हजार 38, 2023 में 1 लाख 89 हजार 744 और 2024 में 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया.


17 हजार 385 सीटों पर मिलेगा एडमिशन
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के जरिये देश 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन इस साल आईआईटी मद्रास कर रही है. इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी के साथ आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैम्पस में एडमिशन दिया जाता है.
 
जेईई-मेंस में सफल स्टूडेंट्स यहां कर सकते हैं अप्लाई
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेंस के परिणाम जारी होने के बाद हजारों स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके परिणाम अपेक्षानुरूप नहीं रहे. ऐसे स्टूडेंट्स जेईई-मेंस के आधार पर मिलने वाले एनआईटी-ट्रिपलआईटी के अतिरिक्त कई इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


इनमें कलिंगा, एसआरएम, यूपीएस, एमआईटी पुणे, बैनेट और शिवनादर नोएडा, नरसिमोंजी, यूपीईएस, अमृता, बिट्स, मणिपाल जैसे प्रमुख संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जेईई-मेंस की पीछे एआईआर पर भी थापर, जेपी, एलएनएमआईआईटी, धीरूभाई अंबानी, आईपीयू, निरमा, पीडीपीयू, एलपीयू, चितकारा, चंडीगढ़ जैसी प्रमुख यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


कई स्टेट के इंजीनियरिंग संस्थानों में जेईई-मेंस की लाखों की रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी प्रवेश मिलने की संभावना रहती है. जिनमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र स्टेट में 15 प्रतिशत सीटों पर जेईई-मेंस के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान: ह्रयूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट के फेक NOC मामले में SOTTO चेयरमैन निलंबित, ACP क्राइम को सौंपी गई जांच