Kota News Today: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार (17 अगस्त) को सांगोद और लाडपुरा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे. उनके आगमन पर देर रात तक भव्य स्वागत का आयोजन किया गया. दोबारा लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार ओम बिरला सांगोद आए. 


इस दौरान ओम बिरला के सांगोद मुख्य बाजार पहुंचने पर नगर के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों और नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पहारों से स्वागत और अभिनंदन किया. स्पीकर ओम बिरला ने भी सभी का स्नेहपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया. 


गायत्री माता मंदिर चौराहे पर आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा, "आपने विश्वास और आशीर्वाद देकर अपने जनप्रतिनिधियों को सामर्थ्यवान बनाया है. अब हमारा दायित्व है कि आपकी आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें." उन्होंने कहा, "हम मिलकर गांव, गरीब और किसान को सशक्त बनाएंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."


एक घंटे का मार्ग तय करने में लगे 11 घंटे
सांगोद पहुंचे स्पीकर ओम बिरला के स्वागत का सिलसिला डीसीएम रोड से ही शुरू हो गया. सांगोद पहुंचते-पहुंचते 11 घंटे से ज्यादा का समय लगा. कंसुआ, डीसीएम चौराहा, रायपुरा, धाकड़खेड़ी, कैथून से लेकर सांगोद तक कार्यकर्ताओं और कई संस्थाओं के जरिये बिरला का स्वागत किया गया. 


इस दौरान लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी मौजूद रहीं. स्वागत कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा कि सांगोद क्षेत्र को सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए तकरीबन 200 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.


स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि सांगोद क्षेत्र की जनता के लिए अब चाहे स्कूल-कॉलेज का काम हो या किसानों के लिए बिजली-पानी का काम हो या आमजन के लिए सड़कों के डवलपमेंट का काम हो, सभी काम तेज गति से आगे बढ़ेंगे.
 
बिरला- नागर ने महिलाओं से बंधवाई राखी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांगोद में रक्षाबंधन का पर्व मनाया. लाडली बहना कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में स्पीकर बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने महिलाओं से राखी बंधवाई और बहनों के सुख- दुख में भागीदार बनने का वचन दिया. 


सांगोद में गायत्री माता मंदिर चौराहे पर आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम में सांगोद शहर और ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं. उन्होंने ओम बिरला और हीरालाल नागर को तिलक लगाया और राखी बांधकर उनकी दीघार्यु की कामना की.
 
ऊर्जा मंत्री ने दिया मुख्यमंत्री का संदेश
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से क्षेत्र की बहनों और वीरांगना मधुबाला के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रेक्षित संदेश सुनाया. हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले वर्ष आपके और हमारे बीच भाई और बहन के रूप में स्नेह और प्रेम का रिश्ता स्थापित हुए.


हीरालाल नागर ने कहा कि भाई और बहन के रूप में स्नेह और प्रेम के रिश्ते को हम हमेशा निभाएंगे. उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान करना अब हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे बहनों की समस्याओं को हम तक पहुंचाए.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर अयोध्या में रामलला को बंधेगी जोधपुर की खास राखी, जानें पूरी डिटेल