Kota News: कोटा हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में मिले मंत्री हीरालाल नागर, बोले- हर संभव इलाज कराएंगे
Kota Incident: राजस्थान के कोटा में बिजली का करंट लगने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश बच्चे हैं. राज्य के मंत्री हीरालाल नागर ने घटना को लेकर मीडियो को जानकारी दी है.
Mahashivratri 2024: राजस्थान के कोटा (Kota) में बिजली के करंट की चपेट में आने से शिवजी की बारात में कई बच्चे झुलस गए. इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर मंत्री हीरालाल नागर का बयान आया है. उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि एक विशेष टीम बनाई गई है जो हर संभव उपचार उपलब्ध कराएगी. मंत्री नागर ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल भी जाना.
हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''यह बहुत दुखद घटना है. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और वे 100 प्रतिशत जल गए हैं. हर संभव उपचार के लिए एक टीम का गठन किया गया है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात की जांच करें कि इस मामले में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी.''
कोटा के सकतपुरा क्षेत्र में शिव बारात के दौरान हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है आज कोटा के महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।माननीय लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री @om_birla जी के साथ चिकित्सा विशेषज्ञों से इलाज की जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश दिए pic.twitter.com/SJoHT1Vff7
— Heeralal Nagar (Modi ka parivaar) (@hlnagar) March 8, 2024
अधिकांश बच्चों की उम्र 14 साल से कम
उधर, घटना को लेकर कोटा की एसपी अमृता दुहान ने कहा, ''यह बेहद दुखद घटना है. काली बस्ती के लोग अपनी कलश को लेकर जुटे थे, एक बच्चा 20-22 फुट की पाइप लेकर जा रहा था जो कि हाई टेंशन वायर से टकरा गया. बच्चे को बचाने की चक्कर में सभी बच्चे बिजली की चपेट में आ गए. हमारी प्राथमिकता इन बच्चों को उचित उपचार देना है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है जो 100 प्रतिशत जल गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और किसी के द्वारा कोई लापरवाही पाई गई तो यह रिपोर्ट में सामने आ जाएगी. घायलों में एक की उम्र 25 साल है जबकि अन्य की उम्र 14 वर्ष से कम है.''
बताया जा रहा है कि यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में हुई जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की बारात निकाली जा रही थी. जहां से बारात गुजर रही थी वहां रास्ते में पानी फैला हुआ था. इस वजह से करंट तेजी से फैल गया. इस घटना में 14 बच्चे झुलस गए.