Kota News: पढ़ाई के बोझ को झेल नहीं सका एमपी का छात्र, खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
Suicide Case: मरने से पहले छात्र ने लिखा, "सॉरी मम्मी पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं. मैं किसी लायक नहीं हूं, बहुत लड़ा लेकिन हार गया." मौके पर पुलिस को छात्र का सुसाइड नोट मिला है.
MP Student Suicide Case in Kota: कोटा के महावीर नगर इलाके में कोचिंग छात्र ने खुदकुशी कर ली. घटना का पता देर रात पुलिस को चला. पुलिस ने रात 12 बजे फांसी के फंदे से उतारकर शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला 16 वर्षीय प्रथम जैन 1 जून को कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया था. ग्यारहवीं का छात्र कोटा के निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. प्रथम जैन ने हॉस्टल रूम के बाथरूम में अंदर की चिटकनी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. मम्मी पापा को संबोधित सुसाइड नोट में छात्र ने ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाने का दर्द बयान करते हुए दोनों से माफी मांगी है. मरने से पहले छात्र ने लिखा, "सॉरी मम्मी पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं. मैं किसी लायक नहीं हूं, बहुत लड़ा लेकिन हार गया."
खाना खाने नहीं पहुंचा तो बच्चों को शक हुआ
जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात 10:30 बजे कोचिंग छात्र के आत्महत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस महावीर नगर स्थित शांतिकुंज हॉस्टल पहुंची. प्रथम शांतिकुंज हॉस्टल में रहता था. आखिरी बार प्रथम को शुक्रवार सुबह 10.30 बजे साथी छात्रों ने देखा था. दूसरे छात्र दोपहर में प्रथम को बुलाने भी गए थे. दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. छात्रों ने सोचा कि प्रथम आराम कर रहा होगा. शाम को भी खाना खाने के लिए नहीं पहुंचा. बच्चों को शक हुआ और उन्होंने हॉस्टल संचालक को इत्तला दी. हॉस्टल संचालक ने खिड़की से देखा तो पाया कि प्रथम फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
Kota News: चाकूबाजी की घटनाओं से खूनी हो रहा राजस्थान का कोटा, चार साल में 385 घटनाएं आईं सामने
हॉस्टल संचालक व वार्डन का मिस मैनेजमेंट
सीआई रामकिशन के मुताबिक प्रथम ने दोपहर में ही सुसाइड कर लिया था. लेकिन घटना की जानकारी रात 10 बजे होटल संचालक को लगी. मामले में हॉस्टल संचालक और वॉर्डन की लापरवाही भी सामने आ रही है. छात्र ने सुबह भी भोजन नहीं किया था लेकिन हॉस्टल संचालक और वार्डन ने कोई ध्यान नहीं दिया. प्रथम के कोचिंग नहीं जाने और खाना नहीं खाने के बावजूद भी कोई पड़ताल नहीं की गई. ये मिस मैनेजमेंट और लापरवाही को ही दशार्ता है.
Nagaur Crime News: ज्वैलर्स शॉप पर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती, भागे नकाबपोश बदमाश, बाजार में दहशत