Kota Dussehra Fair: कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला 2 साल बाद आयोजित होने जा रहा है. मेला समिति बनाए जाने के बाद समिति की ओर से पहली बैठक आयोजित की गई. जिसमें मेला अधिकारी और सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किए गए जिसके बाद मेला आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई. समिति द्वारा मेला भरवाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें रावण दहन को लेकर चर्चा की गई वहीं रावण का पुतला इस बार 75 फीट का बनाने का प्रस्ताव लिया गया. पिछली बार तो 100 फीट से ज्यादा का रावण बनाया गया था लेकिन ना तो वह ठीक तरह से बन पाया और जमकर आलोचना भी हुई थी. इसी को देखते हुए इस बार 75 फीट का प्रस्ताव लिया गया है.


पशु मेले का भी होगा आयोजन


कोटा दशहरा मेले में इस बार पशु मेले को लेकर भी चर्चा की गई. पशु मेला फोरलेन के पास में भरवाया जा रहा था, जहां पर लोग नहीं जाते थे. अगर इस बार पशु मेला आयोजित होता है तो देवनारायण आवासीय योजना में आयोजित करवाया जाए. इस बात को लेकर भी चर्चा हुई है. पशु मेला भी सालों से कोटा में आयोजित होता आ रहा है, जिसमें लाखों रुपए के पशुओं की बिक्री होती है.


कोटा में आते हैं ख्यातनाम फिल्मी हस्तियां


कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला और रावण दहन होगा. हालांकि दो जगह रावण दहन और रामलीला को लेकर अभी कुछ डिसीजन नहीं लिया गया है. कोटा में मेला दशहरा के कार्यक्रम 26 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. इन आयोजनों में वॉलीवुड की फिल्मी हस्तियां आती हैं, वहीं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी भी आते हैं.


Bhilwara News: 15 अगस्त से पहले राजस्थान से ISI के दो एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजते थे सेना की जानकारी
 
8 करोड का होगा दशहरा मेला


मेला समिति की अध्यक्ष और कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि दोनों नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में मेले का आयोजन किया जाएगा. इस बार 8 करोड़ का बजट रखा गया है जिसमें चार करोड़ उत्तर और चार करोड़ दक्षिण का बजट होगा. हालांकि मेले को लेकर जब अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई तो पूरी बैठक के दौरान महापौर ने सबसे ज्यादा केवल दो ही शब्द कहे वह है कि इस बार मेला अलग भरवाएंगे और अच्छा भरवाएंगे.


Azadi Ka Amrit Mahotsav: बूंदी के इस स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेजों के सामने निकाली थी तिरंगा यात्रा, सीने पर खाई गोली लेकिन नहीं छोड़ा राष्ट्रीय ध्वज